असम से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नन्ही हथिनी प्रियंशी अपना पहला जन्मदिन मना रही है. केयरटेकर बिपिन कश्यप ने हाथी प्रेम और अपनत्व के साथ प्रियंशी का जन्मदिन मनाया है. प्रियंशी के लिए नीले रंग का केक तैयार किया गया था जिसे फल और अनाज से सजाया गया था.