जारी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में रविवार को अगर टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका से पांच विकेट से हार गयी, तो उसकी एक सबसे बड़ी वजह पिछले तीन मैचों में नाकाम रहे ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) की नाकामी रही. अभ्यास मैचों में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले केएल राहुल पिछले तीन मैचों में एकदम औंधे मुंह गिरे. नतीजा यह रहा कि अब तीन मैचों के बाद केएल का औसत सिर्फ 7.33 का है, जिसके लिए सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक बन रहा है और अब उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को मौका देने की जोरदार मांग हो रही है. अब देखिए कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक और नाकामी के बाद फैंस कैसे-कैसे ताने केएल पर कस रहे है. यह देखिए.
SPECIAL STORIES:
T20 World Cup डेब्युटेंट का हुआ बुरा हाल, तो गौतम गंभीर ने उठाया चयन पर सवाल
पाकिस्तान को लेकर वसीम जाफर के फनी मीम्स हुए वायरल, फैंस हुए मस्त
बाबर आजम का पहली बार हुआ ऐसा हाल, तो हरभजन ने की सख्त टिप्पणी
आप भावनों में उबाल देखिए
आथिया की गारंटी इन भाई साहब ने ले ली है
बहुत ही गुस्सा है भाई
ताने कसने के लिए मीम्स भी उच्च श्रेणी के हैं
यह भी खूब रहा
अपनी-अपनी ओपिनियन है
यह भी पढ़ें: