2 years ago

India vs Pakistan  Asia Cup 2023:  भारत ने जारी Asia Cup में सोमवार को पूरे हुए सुपर-4 राउंड के मैच में पाकिस्तान को 228 रनों के विशाल अंतर से धो दिया. भारत ने पाकिस्तान को 357 रनों का टारगेट दिया था जिसका पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 128 रन 8 विकेट पर बना पाई. पाकिस्तान के दो बल्लेबाज बल्लेबाजी करने नहीं आ पाए. जिससे पाकिस्तान की पारी को समाप्त घोषित कर दिया गया. बता दें कि हारिस रऊफ और नसीम बल्लेबाजी के लिए नहीं आ पाए. दोनों खिलाड़ी चोटिल थे.जिसके कारण बल्लेबाजी करने के लिए नहीं उतर सके और भारत को विजेता घोषित कर दिया गया. वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ रनों के हिसाब से भारत की यह सबसे बड़ी जीत है. कुलदीप ने 5 विकेट चटकाए तो वहीं बुमराह, शार्दुल और हार्दिक को 1-1 विकेट हासिल हुई. पाकिस्तान के सामने 357 रनों का टारगेट था. भारत ने  रिजर्व डे के दिन खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 50 ओवर में 2 विकेट पर 356 रन बनाए थे.  

(SCORECARD)

कोहली और केएल राहुल का शानदार शतक

इससे पहले भारत की ओर से कोहली और केएल राहुल ने शानदार शतकीय पारी खेली, दोनों ने मिलकर पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. कोहली 122 रन और केएल राहुल 111 रन बनाकर नाबाद रहे. इससे पहले रोहित ने 56 रन और गिल ने 58 रनों की पारी खेली थी. पाकिस्तान की ओर से शाहीन और शादाब खान को 1-1 विकेट मिला. बता दें कि कल भारत और पाकिस्तान के बीच प्रेमदासा में सुपर 4 का मैच बारिश की वजह से स्थगित कर दिया गया था. जिसके कारण मैच को रिजर्व डे पर खेला गया था.  बारिश के कारण कल खेल रोके जाने तक भारत ने 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बनाए थे. मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए कहा था. मैच में खेलीं दोनों देशों की फाइनल XI इस प्रकार रहीं:

भारत (प्लेइंग XI): रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज

पाकिस्तान (प्लेइंग XI): फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ

LIVE Updates: India vs Pakistan | IND vs PAK Live Score | Asia Cup 2023, Straight from (R.Premadasa Stadium, Colombo )

Sep 11, 2023 23:11 (IST)
IND vs PAK: भारत की धमाकेदार जीत
Sep 11, 2023 23:08 (IST)
India vs Pakistan: भारत की पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत
भारत ने शानदार अंदाज में जीत हासिल की ,पहले कोहली और राहुल ने शतकीय पारी खेली तो वहीं बाद में कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी से जलवा बिखेरा और 5 विकेट लेने में सफल रहे. कुलदीप के अलावा हार्दिक, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर को 1-1 विकेट मिला. पाकिस्तान की ओर से  सबसे ज्यादा रन फखर जमां ने बनाए. जमां ने 27 रन की पारी खेली. बता दें कि पाकिस्तान टीम को दो खिलाड़ी  हारिस रऊफ और नसीम शाह चोट के कारण बैटिंग के लिए नहीं उतर सके थे. 

पाकिस्तान 128/10 (32.0 ओवर), भारत 228 रनों से जीता
Sep 11, 2023 23:00 (IST)
India vs Pakistan Live: भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से हराया, कुलदीप ने झटके 5 विकेट
Sep 11, 2023 22:48 (IST)
India vs Pakistan Live: इफ्तिखार अहमद आउट !
कुलदीप यादव की करिश्माई गेंद कहर बरपा रही है. अब उन्होंने इफ्तिखार अहमद को आउट कर पाकिस्तान को सातवां झटका दिया है. अहमद 23 रन बनाकर आउट हुए ..
पाकिस्तान 119/7 (30 ओवर)
Sep 11, 2023 22:40 (IST)
India vs Pakistan: शादाब खान आउट
कुलदीप यादव कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं. अब शादाब खान को आउट कर कुलदीप ने पाकिस्तान को छठा झटका दिया है. शादाब ने 6 रन बनाए. इस समय क्रीज पर इफ्तिखार अहमद और फहीम अशरफ मौजूद हैं. 

पाकिस्तान 110/6 (27.4 ओवर)
Sep 11, 2023 22:26 (IST)
India vs Pakistan Live: आउट, कुलदीप की गेंदबाजी का करिश्मा
कुलदीप की फिरकी का जादू चल निकला है. कुलदीप ने सलमान आगा को आउट कर पाकिस्तान को पांचवां झटका दिया है. 

पाकिस्तान 96/5 (24.0 ओवर)
Advertisement
Sep 11, 2023 22:02 (IST)
India vs pakstan Live:
कुलदीप ने दिलाई चौथी सफलता, फखर जमां 27 रन बनाकर आउट, कुलदीप की गेंद को पाक लेफ्टी बल्लेबाज स्वीप करने के लिए गए..खिंची हुई गेंद...बल्ले से कोई मिलन नहीं...बोल्ड 


पाकिस्तान 77/4 (19.2 ओवर)
Sep 11, 2023 21:52 (IST)
India vs Pakistan:हार्दिक- शार्दुल की शानदार गेंदबाजी
हार्दिक पंड्या और शार्दुल ठाकुर शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमां और आगा सलमान अपने पैर क्रीज पर जमाने की कोशिश कर रहे हैं. 

पाकिस्तान 70/3 (17.3 ओवर)
Advertisement
Sep 11, 2023 21:27 (IST)
India vs Pakistan Live: पाकिस्तान को तीसरा झटका
शार्दुल ठाकुर ने मोहम्मद रिजवान को आउट कर पाकिस्तान को तीसरा झटका दिया है. रिजवान 2 रन बनाकर आउट हुए हैं. अब क्रीज पर सलमान आगा और फखर जमां मौजूद हैं 

पाकिस्तान 47/3 (11.4 ओवर)
Sep 11, 2023 21:14 (IST)
India vs Pakistan Live: 9 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा मैच
मैच अब बस शुरू ही होने वाला है. 9 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा. 
Advertisement
Sep 11, 2023 21:10 (IST)
India vs Pakistan Live: मैदान पर से कवर्स हटा दिए गए हैं. अंपायर्स खिलाड़ियों से बात कर रहे हैं. अब ये देखना है कि मैच कब शुरू होगा.
Sep 11, 2023 20:40 (IST)
India vs Pakistan Live: डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार परिणाम लाने के लिए ऐसा है समीकरण
डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार परिणाम आने के लिए पाकिस्तान को 20 ओवर खेलना जरूरी है. यानी अभी भी पाकिस्तान को 9 ओवर और खेलने होंगे. यदि बारिश के कारण मैच नहीं हो पाया तो मैच को रद्द कर दिया जाएगा. कटऑफ टाइम रात के 12 बजे तक रखा गया गहै. 
Advertisement
Sep 11, 2023 20:12 (IST)
India vs Pakistan Live: बारिश ने रोका खेल, पाकिस्तान 44/2 (11.0 ओवर)
बारिश ने एक बार फिर मैच में खलला डाला है. इस समय पाकिस्तान के 2 विकेट गिर गए हैं. क्रीज पर रिजवान और फखर जमां नाबाद हैं. 
Sep 11, 2023 20:07 (IST)
India vs Pakistan Live: बाबर बोल्ड
हार्दिक पंड्या ने कमाल कर दिया है. हार्दिक ने अपने पहले ही ओवर में बाबर को बोल्ड कर पाकिस्तान को तगड़ा झटका दिया है. बाबर केवल 10 रन ही बना सके. इस सम क्रीज पर फखर जमां और रिजवान मौजूद हैं. 

पाकिस्तान 43/2 (10.4 ओवर)
Sep 11, 2023 20:00 (IST)
India vs Pakistan Live: बाबर आजम और फखर जमां पाकिस्तानी पारी को संभालने की कोशिश कर रहे हैं. इस समय पाकिस्तान ने 10 ओवर में 1 विकेट पर 43 रन बना लिए हैं. बुमराह और सिराज ने इस दौरान अबतक शानदार गेंदबाजी की है. 
Sep 11, 2023 19:52 (IST)
India vs Pakistan: बुमराह की गेंदबाजी ने लूटी महफिल
Sep 11, 2023 19:35 (IST)
India vs Pakistan Live: आउट, बुमराह ने इमाम-उल-हक को किया आउट
जसप्रीत बुमराह ने इमाम उल हक को स्लिप में कैच कराकर पाकिस्तान को पहला झटका दिया है. इमाम केवल 9 रन ही बना सके. बुमराह अपनी गेंदबाजी से कमाल करते हुए नजर आ रहे हैं. 

पाकिस्तान 17/1 (4.2 ओवर)
Sep 11, 2023 19:18 (IST)
India vs Pakistan Live: पाकिस्तान के लिए फखर जमां और इमाम-उल हक ओपनर के तौर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारतीय गेंदबाज जल्द से जल्द विकेट लेने की कोशिश करेंगे. 

पाकिस्तान 10/0 (1.4 ओवर)
Sep 11, 2023 19:11 (IST)
India vs Pakistan Live: पाकिस्तान  की पारी शुरू, भारत ने 357 रनों का दिया है टारगेट
Sep 11, 2023 18:43 (IST)
India vs Pakistan Live Scorecard: भारत ने पाकिस्तान को दिया 357 रनों का टारगेट
भारत ने पाकिस्तान को 357 रनों का टारगेट दिया है. भारत की ओर से कोहली ने 122 रन और केएल राहुल ने 111 रनों की नाबाद पारी खेली. दोनों के शतकीय पारी के दम  पर भारत ने 50 ओवर में 2 विकेट पर 356 रन बनाए. पाकिस्तान को जीत के लिए 50 ओर में 357 रन बनाने होंगे. 
Sep 11, 2023 18:28 (IST)
India vs Pakistan Live: अब कोहली ने ठोका शतक
विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 47वां शतक ठोकर गदर मचा दिया है. कोहली ने 84 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. इसके साथ-साथ कोहली वनडे में सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. 
Sep 11, 2023 18:25 (IST)
India vs Pakistan Live: केएल राहुल का शतक
केएल राहुल ने वनडे करियर का छठा शतक जमाकर धमाका कर दिया है. राहुल ने 100 गेंद पर शतक पूरा करने में सफलता हासिल की है. 
Sep 11, 2023 18:25 (IST)
India vs Pakistan Live: केएल राहुल का शतक
केएल राहुल ने वनडे करियर का छठा शतक जमाकर धमाका कर दिया है. राहुल ने 100 गेंद पर शतक पूरा करने में सफलता हासिल की है. 
Sep 11, 2023 18:16 (IST)
India vs Pakistan Live: भारत के 300 रन पूरे
कोहली और केएल  राहुल ने मिलकर तूफान ला दिया है. रनों की बारिश हो रही है. कोहली और राहुल शतक के बिल्कुल करीब हैं. 

भारत 303/2 (45.3 ओवर)
Sep 11, 2023 18:11 (IST)
IND vs PAK Live: कोहली-राहुल की तूफानी बल्लेबाजी
कोहली और राहुल मिलकर तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत का स्कोर 300 के करीब पहुंच चुका है. दोनों बल्लेबाज अपने शतक के करीब हैं. 

भारत 293/2 (44.3 ओवर)
Sep 11, 2023 18:01 (IST)
India vs Pakistan Live: कोहली और राहुल मचा रहे गदर
कोहली और राहुल मिलकर पाकिस्तानी गेंदबाजों की खूब धुनाई कर रहे हैं. अभी भी 8 ओवर का खेल शेष है. दोनों के पास शतक जमाने का मौका है. 

भारत 276/2 (42.3 ओवर)
Sep 11, 2023 17:56 (IST)
India vs Pakistan Live: विराट कोहली का कोलंबो में धमाका
Sep 11, 2023 17:55 (IST)
India vs Pakistan Live: कोहली की बल्लेबाजी देख गदगद हुए इरफान पठान
Sep 11, 2023 17:50 (IST)
India vs Pakistan Live Score: भारत के 250 रन पूरे हो गए हैं. कोहली और राहुल धमाकेदार अंदाज में अब बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 127 रन की पार्टनरशिप हो गई है. 

भारत 251/2 (40 ओवर)
Sep 11, 2023 17:47 (IST)
India vs Pakistan Live: कोहली ने ठोका अर्धशतक
कुछ समय के लिए बारिश आई थी. लेकिन मैच को रोका नहीं गया है. अब केएल राहुल के बाद विराट कोहली ने अर्धशतक जमा दिया है. कोहली ने अपने वनडे करियर का 66वां अर्धशतक जमाया है. 
Sep 11, 2023 17:30 (IST)
India vs Pakistan Live: केएल राहुल की शानदार पारी
Sep 11, 2023 17:28 (IST)
India vs Pakistan Live: कोहली और राहुल के बीच हुई 100 रनों की पार्टनरशिप
Sep 11, 2023 17:22 (IST)
India vs Pakistan Live: केएल राहुल की शानदार वापसी
केएल राहुल ने 60 गेंद पर अर्धशतक जमाकर शानदार वापसी की है. बता दें कि आईपीएल 2023 के दौरान राहुल चोटिल हो गए हैं, तब से राहुल टीम से बाहर थे. ऐसे में आज पाकिस्तान के खिलाफ केवल 60 गेंद पर पचासा ठोककर राहुल ने शानदार वापसी की है.

भारत 211/2 (34 ओवर)
Sep 11, 2023 17:18 (IST)
India vs Pakistan Live Score: भारत के 200 रन पूरे
भारत के 200 रन 33वें ओवर में पूरे हो गए हैं. केएल राहुल अर्धशतक से केवल 1 रन दूरे हैं. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 81 रन की पार्टनरशिप हो गई है. 
भारत 204/2 (33 ओवर)
Sep 11, 2023 17:14 (IST)
India vs Pakistan Live Scorecard: कोहली और राहुल ने अब अपना गियर बदल लिया है. दोनों बल्लेबाज खराब गेंदों को सीमा रेखा के बाहर पहुंचने का काम कर रहे हैं. 

भारत 193/2 (32 ओवर)
Sep 11, 2023 17:10 (IST)
India vs Pakistan Live Scorecard: कोहली और राहुल ने मिलकर भारतीय पारी को संभाल लिया है. भारत ने अबतक 30.5 ओवर में 2 विकेट पर 185 रन बना लिए हैं. 
Sep 11, 2023 17:05 (IST)
India vs Pakistan Live Scorecard: राहुल और कोहली ने मिलकर अबतक तीसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी कर ली है. दोनों बल्लेबाज जमकर खेलते हुए नजर आ रहे हैं. 
Sep 11, 2023 17:03 (IST)
India vs Pakistan Live Score: कोहली ने इस साल अपने इटंरनेशनल करियर में 1000 रन पूरे कर लिए हैं. 
Sep 11, 2023 16:58 (IST)
India vs Pakistan Live Scorecard: कोहली-राहुल संभल कर खेलते हुए
कोहली और राहुल संभल कर अपनी पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तानी गेंदबाज अबतक असरदार नजर नहीं आए हैं, 

भारत 163/2 (28 ओवर)
Sep 11, 2023 16:48 (IST)
India vs Pakistan Live Score: कोहली और राहुल ने संभाला मोर्चा
अब एक बार फिर कोहली और राहुल क्रीज पर है. दोनों बल्लेबाज बड़ी साझेदारी करने की कोशिश करेंगे. 
भारत 152/2 (26.0 ओवर)
Sep 11, 2023 16:43 (IST)
India vs Pakistan LiveScore: भारत-पाक मैच शुरू
बारिश से बाधित हुआ मैच एक बार फिर शुरू हो गया है. 10 सितंबर को बारिश की वजह से मैच को रोक दिया गया था. अब रिजर्व डे के दिन मैच फिर से शुरू हुआ है. क्रीज पर कोहली और राहुल मौजूद हैं. 
Sep 11, 2023 16:27 (IST)
India vs Pakistan: 4 बजकर 40 मिनट पर शुरू होगा मैच
Sep 11, 2023 16:25 (IST)
India vs Pakistan Live: 4 बजकर 40 मिनट पर शुरू होगा मैच, 50-50 ओवर का होगा खेल. यानी एक भी ओवर नहीं काटा गया है. 
Sep 11, 2023 16:17 (IST)
India vs Pakistan Live: 4:20 बजे अंपायर करेंगे मैदान का निरीक्षण
Sep 11, 2023 16:16 (IST)
India Vs Pakistan: भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली मैदान पर आए हैं और थ्रो डाउन लेते हुए दिख रहे हैं.
Sep 11, 2023 16:11 (IST)
India vs Pakistan Live: अंपायर 10 मिनट के बाद मैदान का निरीक्षण करने वाले हैं.
Sep 11, 2023 16:10 (IST)
India vs Pakistan Live: पिच पर से कवर्स को हटा लिया गया है. कप्तान रोहित शर्मा भी मैदान पर आकर निरीक्षण कर रहे हैं. 
Sep 11, 2023 16:08 (IST)
India v Pakistan Live: खिलाड़ी मैदान पर आकर चहलकदमी कर रहे हैं. कवर्स को हटा लिए गए हैं. देखना है कि अंपायर कब मैच को शुरू करने का फैसला करते हैं 
Sep 11, 2023 15:58 (IST)
India vs Pakistan Live: मैदान पर से कवर्स हटा लिए गए हैं. अंपायर मैदान का निरीक्षण कर रहे हैं. उम्मीद है कि मैच को आगाज करने का फैसला अंपायर जल्द लेंगे.
Sep 11, 2023 15:52 (IST)
India vs Pakistan: अच्ठी खबर है कि बारिश रूकी हुई है और कवर्स को मैदान पर से हटाया जा रहा है. हालांकि जब तक मैदान खेलने लायक नहीं होगा, मैच होना मुश्किल है. 
Sep 11, 2023 15:51 (IST)
India vs Pakkistan Live: मैदान पर अंपायर चहल कदमी करते हुए नजर आ रहे हैं. हो सकता है कि अंपायर मैदान का निरीक्षण कर रह हो. देखना है कि अंपायर क्या फैसला करते हैं. 
Sep 11, 2023 15:41 (IST)
India vs Pakistan Live: बारिश रूक गई है. अब मैदानकर्मी मैदान को सुखाने का काम कर रहे हैं. देखना है कि मैच का आगाज कब होगा.
Sep 11, 2023 15:37 (IST)
India vs Pakistan: अच्छी खबर है, बारिश रूक गई है
Sep 11, 2023 15:35 (IST)
India vs Pakistan Live: मैदान को सुखाने के लिए मैदानकर्मी भरपूर कोशिश कर रहे हैं. बस उम्मीद यही है कि मैच जल्द से जल्द शुरू हो जाए.
Sep 11, 2023 15:21 (IST)
India vs Pakistan Live: कोलंबो में फिर से बारिश शुरू
Sep 11, 2023 15:09 (IST)
India vs Pakistan Live: गीले मैदान के कारण मैच शुरू होने में देरी
कोलंबो में कुछ देर पहले बारिश हुई थी जिसके कारण मैदान गीला है. ऐसे में मैच अब तय समय पर शुरू नहीं होगा. 
Sep 11, 2023 14:58 (IST)
India vs Pakistan Live: मैच तय समय पर  मैच शुरू नहीं हो पाएगा. एक बार फिर बारिश आ गई है. मैदान पर कवर्स वापस लाया गया है. 
Sep 11, 2023 14:47 (IST)
India vs Pakistan Live: बारिश रुकी, कवर्स हटाए जा रहे हैं
कोलंबो में बारिश रूक गई है. कवर्स को हटाएं जा रहे हैं. लेकिन तय समय पर मैच का आगाज होना मुश्किल है. 
Sep 11, 2023 14:09 (IST)
India vs Pakistan Live: बारिश के कारण अब समय पर शुरू नहीं हो पाएगा मैच !
Sep 11, 2023 14:08 (IST)
India vs Pakistan Live: कोलंबो में भारी बारिश, फैन्स को झटका
Sep 11, 2023 14:06 (IST)
IND vs PAK Live: कोलंबो में बारिश, तय समय पर नहीं हो पाएगा मैच
Sep 11, 2023 14:00 (IST)
India vs Pakistan Live: कोलंबो में बारिश शुरू
कोलंबो में घने बादल छा गए हैं और बारिश शुरू हो गई है. इसका मतलब ये है कि आज मैच शुरू होने में देरी हो सकती है. 
Sep 11, 2023 13:59 (IST)
India vs Pakistan Live: अश्विन ने दिया लाइव मौसम अपडेट
Sep 11, 2023 13:54 (IST)
IND vs PAK Update: बारिश की क्या संभावनाएं हैं ?
कल बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो सका था. आज मैच को पूरा किया जाएगा. लेकिन कोलंबो में आज भी बारिश की संभावनाएं जताई गई है. एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार शाम को यहां बारिश शुरू होगी, लगभग 80 % बारिश की संभावनाएं व्यक्त की गई है. यदि आज भी बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाया तो फिर दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया जाएगा. बता दें कि आज अंपायर पूरी कोशिश करेंगे कि मैच को पूरा कराया जा सके. यदि बारिश की वजह से मैच को रोका भी गया और बाद में मैच के लिए समय बचा तो अंपायर कम से कम 20-20 ओवर का मैच जरूर कराना चाहेंगे जिससे मैच का परिणाम आ सके.
Sep 11, 2023 13:50 (IST)
IND vs PAK: शाहीन अफरीदी ने जसप्रीत बुमराह को दिया सबसे खास तौफा, क्रिकेट जगत कर रहा तारीफ - Video
Sep 11, 2023 13:49 (IST)
India vs Pakistan Live: कैसा है कोलंबो में मौसम
कैसा है कोलंबो में मौसम

Sep 11, 2023 13:45 (IST)
Sep 11, 2023 13:44 (IST)
India vs Pakistan Live: 3 बजे शुरू होगा सुपहिट मुकाबला
लगातार बारिश के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को यहां हो रहे एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर फोर मुकाबले को रिजर्व दिन में खिंचना पड़ा है. यहां प्रेमदासा स्टेडियम में बारिश के कारण खेल रोके जाने तक भारत ने 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बनाए थे। मैच अब आज दोपहर तीन बजे यहीं से शुरू होगा.  इस समय तक क्रीज पर विराट कोहली और केएल राहुल क्रमश: 8 और 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (56) और शुभमन गिल (58) अर्धशतक जड़ने के बाद पवेलियन लौटे. भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का ग्रुप मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ गया था. एशिया कप के श्रीलंका चरण में बारिश ने मुकाबलों में लगातार खलल डाला है. पूरे टूर्नामेंट के दौरान श्रीलंका की राजधानी में बारिश की भविष्यवाणी की गई है.
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: LOC से सटे Secret Bunkers कितने करगार? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article