India vs Pakistan Asia Cup 2023: भारत ने जारी Asia Cup में सोमवार को पूरे हुए सुपर-4 राउंड के मैच में पाकिस्तान को 228 रनों के विशाल अंतर से धो दिया. भारत ने पाकिस्तान को 357 रनों का टारगेट दिया था जिसका पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 128 रन 8 विकेट पर बना पाई. पाकिस्तान के दो बल्लेबाज बल्लेबाजी करने नहीं आ पाए. जिससे पाकिस्तान की पारी को समाप्त घोषित कर दिया गया. बता दें कि हारिस रऊफ और नसीम बल्लेबाजी के लिए नहीं आ पाए. दोनों खिलाड़ी चोटिल थे.जिसके कारण बल्लेबाजी करने के लिए नहीं उतर सके और भारत को विजेता घोषित कर दिया गया. वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ रनों के हिसाब से भारत की यह सबसे बड़ी जीत है. कुलदीप ने 5 विकेट चटकाए तो वहीं बुमराह, शार्दुल और हार्दिक को 1-1 विकेट हासिल हुई. पाकिस्तान के सामने 357 रनों का टारगेट था. भारत ने रिजर्व डे के दिन खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 50 ओवर में 2 विकेट पर 356 रन बनाए थे.
(SCORECARD)
कोहली और केएल राहुल का शानदार शतक
इससे पहले भारत की ओर से कोहली और केएल राहुल ने शानदार शतकीय पारी खेली, दोनों ने मिलकर पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. कोहली 122 रन और केएल राहुल 111 रन बनाकर नाबाद रहे. इससे पहले रोहित ने 56 रन और गिल ने 58 रनों की पारी खेली थी. पाकिस्तान की ओर से शाहीन और शादाब खान को 1-1 विकेट मिला. बता दें कि कल भारत और पाकिस्तान के बीच प्रेमदासा में सुपर 4 का मैच बारिश की वजह से स्थगित कर दिया गया था. जिसके कारण मैच को रिजर्व डे पर खेला गया था. बारिश के कारण कल खेल रोके जाने तक भारत ने 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बनाए थे. मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए कहा था. मैच में खेलीं दोनों देशों की फाइनल XI इस प्रकार रहीं:
भारत (प्लेइंग XI): रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज
पाकिस्तान (प्लेइंग XI): फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ
LIVE Updates: India vs Pakistan | IND vs PAK Live Score | Asia Cup 2023, Straight from (R.Premadasa Stadium, Colombo )
भारत ने शानदार अंदाज में जीत हासिल की ,पहले कोहली और राहुल ने शतकीय पारी खेली तो वहीं बाद में कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी से जलवा बिखेरा और 5 विकेट लेने में सफल रहे. कुलदीप के अलावा हार्दिक, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर को 1-1 विकेट मिला. पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन फखर जमां ने बनाए. जमां ने 27 रन की पारी खेली. बता दें कि पाकिस्तान टीम को दो खिलाड़ी हारिस रऊफ और नसीम शाह चोट के कारण बैटिंग के लिए नहीं उतर सके थे.
कुलदीप यादव की करिश्माई गेंद कहर बरपा रही है. अब उन्होंने इफ्तिखार अहमद को आउट कर पाकिस्तान को सातवां झटका दिया है. अहमद 23 रन बनाकर आउट हुए ..
कुलदीप यादव कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं. अब शादाब खान को आउट कर कुलदीप ने पाकिस्तान को छठा झटका दिया है. शादाब ने 6 रन बनाए. इस समय क्रीज पर इफ्तिखार अहमद और फहीम अशरफ मौजूद हैं.
कुलदीप की फिरकी का जादू चल निकला है. कुलदीप ने सलमान आगा को आउट कर पाकिस्तान को पांचवां झटका दिया है.
कुलदीप ने दिलाई चौथी सफलता, फखर जमां 27 रन बनाकर आउट, कुलदीप की गेंद को पाक लेफ्टी बल्लेबाज स्वीप करने के लिए गए..खिंची हुई गेंद...बल्ले से कोई मिलन नहीं...बोल्ड
हार्दिक पंड्या और शार्दुल ठाकुर शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमां और आगा सलमान अपने पैर क्रीज पर जमाने की कोशिश कर रहे हैं.
शार्दुल ठाकुर ने मोहम्मद रिजवान को आउट कर पाकिस्तान को तीसरा झटका दिया है. रिजवान 2 रन बनाकर आउट हुए हैं. अब क्रीज पर सलमान आगा और फखर जमां मौजूद हैं
मैच अब बस शुरू ही होने वाला है. 9 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा.
डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार परिणाम आने के लिए पाकिस्तान को 20 ओवर खेलना जरूरी है. यानी अभी भी पाकिस्तान को 9 ओवर और खेलने होंगे. यदि बारिश के कारण मैच नहीं हो पाया तो मैच को रद्द कर दिया जाएगा. कटऑफ टाइम रात के 12 बजे तक रखा गया गहै.
बारिश ने एक बार फिर मैच में खलला डाला है. इस समय पाकिस्तान के 2 विकेट गिर गए हैं. क्रीज पर रिजवान और फखर जमां नाबाद हैं.
हार्दिक पंड्या ने कमाल कर दिया है. हार्दिक ने अपने पहले ही ओवर में बाबर को बोल्ड कर पाकिस्तान को तगड़ा झटका दिया है. बाबर केवल 10 रन ही बना सके. इस सम क्रीज पर फखर जमां और रिजवान मौजूद हैं.
जसप्रीत बुमराह ने इमाम उल हक को स्लिप में कैच कराकर पाकिस्तान को पहला झटका दिया है. इमाम केवल 9 रन ही बना सके. बुमराह अपनी गेंदबाजी से कमाल करते हुए नजर आ रहे हैं.
भारत ने पाकिस्तान को 357 रनों का टारगेट दिया है. भारत की ओर से कोहली ने 122 रन और केएल राहुल ने 111 रनों की नाबाद पारी खेली. दोनों के शतकीय पारी के दम पर भारत ने 50 ओवर में 2 विकेट पर 356 रन बनाए. पाकिस्तान को जीत के लिए 50 ओर में 357 रन बनाने होंगे.
विराट कोहली ने वनडे में रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़कर बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 47वां शतक ठोकर गदर मचा दिया है. कोहली ने 84 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. इसके साथ-साथ कोहली वनडे में सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
केएल राहुल ने वनडे करियर का छठा शतक जमाकर धमाका कर दिया है. राहुल ने 100 गेंद पर शतक पूरा करने में सफलता हासिल की है.
केएल राहुल ने वनडे करियर का छठा शतक जमाकर धमाका कर दिया है. राहुल ने 100 गेंद पर शतक पूरा करने में सफलता हासिल की है.
कोहली और केएल राहुल ने मिलकर तूफान ला दिया है. रनों की बारिश हो रही है. कोहली और राहुल शतक के बिल्कुल करीब हैं.
कोहली और राहुल मिलकर तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत का स्कोर 300 के करीब पहुंच चुका है. दोनों बल्लेबाज अपने शतक के करीब हैं.
कोहली और राहुल मिलकर पाकिस्तानी गेंदबाजों की खूब धुनाई कर रहे हैं. अभी भी 8 ओवर का खेल शेष है. दोनों के पास शतक जमाने का मौका है.
कुछ समय के लिए बारिश आई थी. लेकिन मैच को रोका नहीं गया है. अब केएल राहुल के बाद विराट कोहली ने अर्धशतक जमा दिया है. कोहली ने अपने वनडे करियर का 66वां अर्धशतक जमाया है.
केएल राहुल ने 60 गेंद पर अर्धशतक जमाकर शानदार वापसी की है. बता दें कि आईपीएल 2023 के दौरान राहुल चोटिल हो गए हैं, तब से राहुल टीम से बाहर थे. ऐसे में आज पाकिस्तान के खिलाफ केवल 60 गेंद पर पचासा ठोककर राहुल ने शानदार वापसी की है.
भारत के 200 रन 33वें ओवर में पूरे हो गए हैं. केएल राहुल अर्धशतक से केवल 1 रन दूरे हैं. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 81 रन की पार्टनरशिप हो गई है.
कोहली और राहुल संभल कर अपनी पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तानी गेंदबाज अबतक असरदार नजर नहीं आए हैं,
अब एक बार फिर कोहली और राहुल क्रीज पर है. दोनों बल्लेबाज बड़ी साझेदारी करने की कोशिश करेंगे.
बारिश से बाधित हुआ मैच एक बार फिर शुरू हो गया है. 10 सितंबर को बारिश की वजह से मैच को रोक दिया गया था. अब रिजर्व डे के दिन मैच फिर से शुरू हुआ है. क्रीज पर कोहली और राहुल मौजूद हैं.
कोलंबो में कुछ देर पहले बारिश हुई थी जिसके कारण मैदान गीला है. ऐसे में मैच अब तय समय पर शुरू नहीं होगा.
कोलंबो में बारिश रूक गई है. कवर्स को हटाएं जा रहे हैं. लेकिन तय समय पर मैच का आगाज होना मुश्किल है.
कल बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो सका था. आज मैच को पूरा किया जाएगा. लेकिन कोलंबो में आज भी बारिश की संभावनाएं जताई गई है. एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार शाम को यहां बारिश शुरू होगी, लगभग 80 % बारिश की संभावनाएं व्यक्त की गई है. यदि आज भी बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाया तो फिर दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया जाएगा. बता दें कि आज अंपायर पूरी कोशिश करेंगे कि मैच को पूरा कराया जा सके. यदि बारिश की वजह से मैच को रोका भी गया और बाद में मैच के लिए समय बचा तो अंपायर कम से कम 20-20 ओवर का मैच जरूर कराना चाहेंगे जिससे मैच का परिणाम आ सके.
कैसा है कोलंबो में मौसम
IND vs PAK: रिजर्व डे वाले दिन बारिश की वजह से रद्द हुआ मैच तो क्या होगा, भारत कैसे पहुंचेगा एशिया कप फाइनल में, ऐसा है समीकरण