महाराष्ट्र में BMC समेत 29 महानगरपालिकाओं के सबसे सटीक और तेज चुनावी नतीजे यहां पढ़ें. मुंबई का किंग कौन बन रहा है, BMC की 227 सीटों पर कौन आगे और कौन पीछे चल रहा है. महाराष्ट्र में यह चुनाव सत्तारूढ़ महायुति और विपक्षी महाविकास अघाड़ी के लिए बड़ी परीक्षा है.