IND vs ENG: पहले ही दिन जो रूट ने रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर, कुक को एक साथ पीछे छोड़ मचाई सनसनी

IND vs ENG 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जा रहा है. इस मैच में जो रूट ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Joe Root: जो रूट ने रचा इतिहास

Joe Root Creates History: भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. इसके बाद जैक क्रॉली और बेन डकेट की सलामी जोड़ी ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई. हालांकि, एक बार स्पिन आने के बाद  इंग्लैंड के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए. अश्विन ने पहले सेशन में दो विकेट हासिल किए जबकि एक विकेट जडेजा ने झटका और इंग्लैंड ने पहले सेशन में 3 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए. इंग्लैंड ने 60 के स्कोर पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद जॉनी बेयरस्टो और जो रूट ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की. जो रूट 29 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि, आउट होने से पहले उन्होंने दो बड़े रिकॉर्ड लिस्ट में अपनी जगह बनाई.

भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे अधिक रन

भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम हैं, जिन्होंने 2555 रन बनाए हैं. जो रूट ने अपनी 29 रनों की पारी के दम पर रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है और वो संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए हैं. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर एलिस्टर कुक हैं, जिन्होंने 2431 रन बनाए हैं. जबकि लिस्ट में तीसरे स्थान पर क्लाइव लॉयड हैं जिन्होंने 2344 रन बनाए हैं, जबकि लिस्ट में चौथे स्थान पर जावेद मियांदाद हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट में 2228 रन बनाए हैं.

Advertisement

भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन

  • 2555 आर पोंटिंग
  • 2555 जो रूट
  • 2431 एलिस्टर कुक
  • 2344 क्लाइव लॉयड
  • 2228 जावेद मियांदाद

इसके अलावा भारत और इंग्लैंड के बीच हुए टेस्ट मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में जो रूट ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है और वो इस सूची में पहले स्थान पर आ गए हैं.  सचिन तेंदुलकर ने भारत और इंग्लैंड के बीच हुए टेस्ट मैचों में 2535 रन बनाए थे.

Advertisement

भारत-इंग्लैंड टेस्ट में सर्वाधिक रन

  • 2555 जो रूट
  • 2535 सचिन तेंदुलकर
  • 2483 सुनील गावस्कर
  • 2431 एलिस्टर कुक
  • 1991 विराट कोहली

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 1st Test: "जब भी खेला है..." रोहित शर्मा ने बताया क्यों कुलदीप यादव की जगह अक्षर पटेल को प्लेइंग XI में मिला मौका

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: विराट कोहली की जगह यह खिलाड़ी हुआ टीम इंडिया में शामिल, मैचे से पहले इस तेज गेंदबाज की हुई छुट्टी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Election 2024: Behind The Scenes....ऐसे शूट होता है 'Election Carnival' | City Centre
Topics mentioned in this article