3 years ago

T20 WC South Africa vs Sri Lanka: सुपर 12 के ग्रुप 1 में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका (SA vs SL) को शारजाह में खेले गए मैच में 4 विकेट से हरा दिया है. साउथ अफ्रीका ने रोमांचक मैच में श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया, डेविड मिलर ने 13 गेंद पर 23 रन बनाकर जीत में अहम योगदान दिया. मिलकर ने 20वें ओवर में 2 छक्का लगाकर मैच का पासा पलट दिया. इसके अलावा रबाडा ने 7 गेंद पर 13 रन बनाए और आखिरी ओवर के 5वीं गेंद पर चौका जमाकर साउथ अफ्रीका को शानदार जीत दिला दी. पहले खेलते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में1 42 रन बनाए, श्रीलंका की ओर से निसानका ने शानदार 72 रन की पारी खेली, इसके अलावा कोई दूसरा श्रीलंकाई बल्लेबाज क्रीज पर जमकर नहीं खेल पाया और पूरी टीम 142 रन पर आउट हो गई. स्कोरकार्ड

India vs New Zealand: भारतीय प्लेइंग XI को लेकर बड़ी खबर, शार्दुल को नहीं मिलेगी जगह, हार्दिक का खेलना तय- रिपोर्ट

साउथ अफ्रीका प्लेइंग इलेवन
टेम्बा बावुमा (c), क्विंटन डी कॉक (wk), रस्सी वैन डेर डूसन, एडेन मार्कराम, रीज़ा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी

श्रीलंका प्लेइंग इलेवन
कुसल परेरा (विकेटकीपर), पथुम निसानका, चरित असलंका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, महेश थीक्षाना, लाहिरु कुमारा

साउथ अफ्रीकी टीम का पलड़ा भारी

दोनों टीमों के बीच 16 टी-20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं जिसमें 10 मैच साउथ अफ्रीकी टीम जीतने में सफल रही है. श्रीलंका को केवल 5 में ही जीत मिली है. वहीं, बात करें टी-20 वर्ल्ड में दोनों टीमों के बीच कुल 3 मैच हुए हैं जिसमें 1 मैच में श्रीलंका को जीत और 2 में साउथ अफ्रीकी टीम को जीत मिली है. 

VIDEO:INDIA vs NZ: भारतीय टीम में क्या बदलाव ज़रूरी? कहीं देर ना हो जाए, बोले एक्सपर्ट्स

Oct 30, 2021 19:16 (IST)
किलर मिलर का धमाल, हसरंगा की हैट्रिक गई बेकार
साउथ अफ्रीका ने रोमांचक मैच में श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया, डेविड मिलर ने 13 गेंद पर 23 रन बनाकर जीत में अहम योगदान दिया. मिलकर ने 20वें ओवर में 2 छक्का लगाकर मैच का पासा पलट दिया. इसके अलावा रबाडा ने 7 गेंद पर 13 रन बनाए और आखिरी ओवर के 5वीं गेंद पर चौका जमाकर साउथ अफ्रीका को शानदार जीत दिला दी. रबाडा 7 गेंद पर 13 रन बनाए तो वहीं मिलर 13 गेंद पर 23 रन बनाकर नाबाद रहे. आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 15 रन चाहिए थे. आखिरी ओवर करने की जिम्मेदारी लाहिरु कुमारा ने ली. रबाडा ने पहली गेंद पर 1 रन लेकर स्ट्राइक मिलर को दे दी, इसके बाद दूसरी गेंद पर मिलकर ने छक्का जमाया और तीसरी गेंद पऱ भी छक्का लगाकर मैच को रोमांच चरम पर पहुंचा दिया. आखिरी 2 गेंद पर साउथ अफ्रीका को 2 रन चाहिए थे. ऐसे में रबाडा ने चौका जमाकर जीत अफ्रीकी टीम की झोली में डाल दी. श्रीलंका हसरंगा ने हैट्रिक विकेट लेकर श्रीलंका को लगभग मैच जीता दिया था. लेकिन लाहिरु कुमारा के ओवर में किलर मिलर ने धमाल मचाकर साउथ अफ्रीका को जीत दिला दी. साउथ अफ्रीकी टीम की जीत में बावुमा ने 46 रन बनाए और मार्करम ने 19 रन की पारी खेली. श्रीलंका की ओर से हसरंगा ने 3 विकेट लिए और चमीरा ने 2 विकेट चटकाए.
Oct 30, 2021 19:05 (IST)
पांचवीं गेंद पर रबाडा का चौका, साुथ अफ्रीकी टीम की 4 विकेट से जीत
पांचवीं गेंद पर रबाडा ने चौका जमाकर साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से जीत दिला दी
Oct 30, 2021 19:04 (IST)
चौथी गेंद पर 1 रन
लाहिरु कुमारा की चौथी गेंद पर मिलकर ने एक रन लिए, अब स्ट्राइक पर रबाडा हैं, जीत के लिए 2 गेंद पर 1 रन की दरकार है.
Oct 30, 2021 19:03 (IST)
तीसरी गेंद पर मिलर का फिर छक्का
लाहिरु कुमारा ने तीसरी गेंद पर भी छक्का जमा दिया, अब 3 गेंद पर 2 रन की दरकार है.
Oct 30, 2021 19:02 (IST)
मिलर का छक्का
आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर मिलकर ने छक्का जमा दिया है. अब तक 2 गेदं पर 7 रन बन गए हैं.
Oct 30, 2021 18:59 (IST)
19 ओवर में 128/6, 6 गेंद पर 15 रन चाहिए.
19 ओवर में साउथ अफ्रीका के 6 विकेट 128 रन बना लिए हैं. 6 गेंद पर 15 रन की दरकार है.
Advertisement
Oct 30, 2021 18:56 (IST)
वनिन्दु हसरंगा ने लिया हैट्रिक
श्रीलंका स्पिनर वनिन्दु हसरंगा ने लगातार 3 गेंद पर 3 विकेट लेकर हैट्रिक ले लिया है. उन्होंने पहले 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर मार्करम को आउट किया, फिर 18वें ओवर की पहली गेंद पर बावुमा को पवेलियन की राह दिखाई, इसके बाद प्रिटोरियस को आउट कर लगातार 3 गेंद पर 3 विकेट लेने में सफल रहे.
Oct 30, 2021 18:49 (IST)
साउथ अफ्रीका 6 आउट, बावुमा आउट
साउथ अफ्रीका 6 आउट, बावुमा के बाद प्रिटोरियस भी आउट हो गए हैं. हसरंगा ने दोनों बल्लेबाज को लगातार 2 गेंद पर आउट करने में सफलता पाई है.
Advertisement
Oct 30, 2021 18:45 (IST)
16.4 ओवर-बावुमा का छक्का, ओवर में बने 10 रन
साउथ अफ्रीकी कप्तान बावुमा ने चमीरा की चौथी गेंद पर मीड विकेट पर छक्का जमाकर उम्मीद को बनाए रखा है. 17वें ओवर में आए रन. अब जीत के लिए 18 गेंद पर 31 रन
Oct 30, 2021 18:40 (IST)
16वें ओवर में बने 6 रन
16वें ओवर में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज केवल 6 रन ही बना पाए हैं. अब टीम को जीत के लिए 24 गेंद पर 41 रन की जरूरत है.
Advertisement
Oct 30, 2021 18:36 (IST)
15 ओवर में 94 रन, 4 विकेट पर
बावुमा और मार्करम ने मिलकर साउथ अफ्रीकी टीम की पारी संभाल ली है. अब 15 ओवर में साउथ अफ्रीकी टीम ने 96 रन 4 विकेट पर बना लिए हैं. अब 30 गेंद पर 46 रन की दरकार है. मैच रोमांचक मोड़ की तरफ बढ़ रहा है.
Oct 30, 2021 18:27 (IST)
13वें ओवर में बने 10 रन
साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज अब तेजी से रन बनानें की कोशिश में हैं, यही कारण है कि 13वें ओवर में मार्करम और बावुमा ने मिलकर 10 रन बनाए.
Advertisement
Oct 30, 2021 18:20 (IST)
12 ओवर में 3 विकेट पर 74 रन
12 ओवर के खेल के बाद साउथ अफ्रीकी टीम ने 3 विकेट पर 74 रन बना लिए हैं. कप्तान बावुमा कप्तानी पारी खेलने की कोशिश में हैं तो उनका साथ मार्करम दे रहे हैं. श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका को 143 रनों का टारगेट दिया है.
Oct 30, 2021 18:09 (IST)
10 ओवर में साउथ अफ्रीका 62/3
10 ओवर का खेल हो चुका है, साउथ अफ्रीका के 3 विकेट गिरे हैं. कप्तान बावुमा पर बड़ी जिम्मेदारी है. उनके साथ क्रीज पर एडेन मार्कराम मौजूद हैं.
Oct 30, 2021 18:02 (IST)
8 ओवर- डेर डूसन हुए रन आउट
साउथ अफ्रीका का तीसरा विकेट डेर डूसन के रूप में गिरा है. रन लेने की हड़बड़ी में डेर डूसन हुए रन आउट हो गए हैं. 8 ओवर में 49/3
Oct 30, 2021 17:56 (IST)
7 ओवर में साउथ अफ्रीका ने बनाए 2 विकेट पर 43 रन
साउथ अफ्रीका ने 7 ओवर के खेल के बाद 2 विकेट पर 43 रन बना लिए हैं. रस्सी वैन डेर डूसन और कप्तान टेम्बा बावुमा क्रीज पर हैं.
Oct 30, 2021 17:46 (IST)
5 ओवर में साउथ अफ्रीका 31/2
5 ओवर के खेल के बाद साउथ अफ्रीकी टीम ने 2 विकेट पर 32 रन बना लिए हैं. इस समय क्रीज पर रस्सी वैन डेर डूसन और टेम्बा बावुमा मौजूद हैं.
Oct 30, 2021 17:40 (IST)
3.4 ओवर- डी कॉक का विकेट गिरा
चमीरा ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर साउथ अफ्रीकी टीम को तगड़ा झटका दिया है. पहले हेंड्रिक्स और फिर डीकॉक को आउट कर श्रीलंकाई टीम ने जबरदस्त सफलता हासिल की है.
Oct 30, 2021 17:37 (IST)
3.2 ओवर- आउट- हेंड्रिक्स लौटे पवेलियन
साउथ अफ्रीका के हेंड्रिक्स आउट हो गए हैं. अफ्रीकी टीम का पहला झटका 25 रन के स्कोर पर लगा है.चमीरा की गेंद पर एल्बीडब्लू आउट करार दिए गए.
Oct 30, 2021 17:33 (IST)
3 ओवर में 21 रन
साउथ अफ्रीका के ओपनरों ने टीम को तेज शुरूआत दी है. अबतक 3 ओवर में 21 रन बन गए हैं. तीसरे ओवर में 7 रन आए.
Oct 30, 2021 17:26 (IST)
साउथ अफ्रीका की पारी शुरू, पहले ओवर में 4 रन
साउथ अफ्रीकी टीम की ओर से ओपनर के तौर पर क्विंटन डी कॉक और रीज़ा हेंड्रिक्स उतरे हैं. पहले ओवर में साउथ अफ्रीका को 4 रन आए.
Oct 30, 2021 17:09 (IST)
श्रीलंका ने बनाए 20 ओवर में 142 रन
श्रीलंका ने 20 ओवर में142 रन बनाए, श्रीलंका की ओर से निसानका ने शानदार 72 रन की पारी खेली, इसके अलावा कोई दूसरा श्रीलंकाई बल्लेबाज क्रीद पर जमकर नहीं खेल पाया और पूरी टीम 142 रन पर आउट हो गई. साउथ अफ्रीकी टीम की ओर से तबरेज शम्सी और प्रिटोरियस ने 3-3 विकेट लिए. इसके अलावा एनरिक नॉर्टजे के खाते में 2 विकेट लिए.
Oct 30, 2021 17:08 (IST)
19.5 ओवर- नॉर्टजे ने किया चमीरा को आउट
नॉर्टजे ने चमीरा को आउट कर श्रीलंका को 9वां झटका दिया है.
Oct 30, 2021 17:05 (IST)
19 ओवर में श्रीलंका 134-8
19 ओवर का खेल खत्म हो गया है. श्रीलंका ने 134 रन 8 विकेट पर बनाए हैं. इस समय क्रीज पर चमीरा और थीक्षाना मौजूद हैं
Oct 30, 2021 17:03 (IST)
18.4 निसानका 72 रन बनाकर आउट
निसानका 72 रन की पारी खेलने के बाद आउट हो गए हैं. इस ओवर में श्रीलंका को 2 झटके लगे हैं. प्रिटोरियस एक बार फिर शानदार गेंदबाजी की और निसानका को कैच आउट कराकर श्रीलंका को 8वां झटका दिया है.
Oct 30, 2021 16:59 (IST)
18.2 ओवर- करुणारत्ने का विकेट गिरा
19वें ओवर की दूसरी गेंद पर करुणारत्ने आउट हो गए हैं. करुणारत्ने ने केवल 5 रन बनाए. प्रिटोरियस ने आउट कर साउथ अफ्रीकी टीम को सांतवीं सफलता दिलाई है.
Oct 30, 2021 16:59 (IST)
18 ओवर में श्रीलंका के बने 129/6
18 ओवर तक श्रीलंका ने 129 रन 6 विकेट पर बना लिए हैं, निसानका और करुणारत्ने पर हैं. खासकर निसानका तेजी से रन बनानेें की कोशिश कर रहे हैं.
Oct 30, 2021 16:52 (IST)
16.4 ओवर- कप्तान शनाका का विकेट गिरा
श्रीलंका के कप्तान शनाका ड्वेन प्रिटोरियस का शिकार बने बने हैं. शनाका केवल 11 रन ही बना सके. 110 रन के स्कोर पर श्रीलंका को 6ठा झटका लगा है.
Oct 30, 2021 16:49 (IST)
16 ओवर- श्रीलंका के 100 रन पूरे
श्रीलंका के 100 रन 4 विकेट पर पूरे हो गए हैं. 4 ओवर का खेल शेष हैं, देखना होगा कि 4 ओवर में श्रीलंका ज्यादा से ज्यादा कितना रन बटोर पाएगी.
Oct 30, 2021 16:47 (IST)
15.5 ओवर- निसानका का अर्धशतक
श्रीलंका के ओपनर निसानका ने अर्धशतक ठोक दिया है. वहीं, दूसरी ओर क्रीज पर कप्तान दासुन शनाका मौजूद हैं.
Oct 30, 2021 16:37 (IST)
13.4 ओवर- हसरंगा को शम्सी ने किया आउट
तबरेज शम्सी ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाते हुए एक और विकेट चटका लिया है. इस बार उन्होंने हसरंगा को आउट कर पवेलियन की राह दिखा दी है.
Oct 30, 2021 16:30 (IST)
11.4 ओवर- फर्नांडो को शम्सी ने किया आउट
श्रीलंका को चौथा झटका लगा है. तबरेज शम्सी ने अपनी फिरकी में फर्नांडो को फंसाकर पवेलियन की राह दिखा दी है, शम्सी ने अपनी ही गेंद पर फर्नांडो का कैच लेकर उनके पवेलियन भेजा है. श्रीलंका कौ चौथा झटका 77 रन के स्कोर पर लगा है.
Oct 30, 2021 16:21 (IST)
श्रील्ंका 10 ओवर में 67/3
10 ओवर के खेल के बाद श्रीलंका ने 3 विकेट पर 67 रन बना लिए हैं, राहत की बात ये है कि ओपनर निसानका अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं.
Oct 30, 2021 16:18 (IST)
अविष्का फर्नांडो क्रीज पर
राजपक्षे के आउट होने के बाद अब अविष्का फर्नांडो क्रीज पर आए हैं. उनके साथ देने के लिए निसानका दूसरी छोर पर मौजूद हैं.
Oct 30, 2021 16:15 (IST)
9.3 ओवर- राजपक्षे का विकेट गिरा
तबरेज़ शम्सी ने अपनी शानदार फ्लाइटेड गेंद पर श्रीलंका के राजपक्षे को फंसाकर पवेलियन की राह दिखा दी है. राजपक्षे अपना खाता भी नहीं खोल पाए. श्रीलंका को तीसरा झटका 62 रन के स्कोर पर लगा है.
Oct 30, 2021 16:13 (IST)
8.5 ओवर- श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा, असलंका हुए रन आउट
असलंका रन आउट होकर पवेलियन लौटे हैं. श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है. इस समय श्रीलंका के 2 विकेट पर 61 रन हैं. असलंका 14 गेंद पर 21 रन बनाकर रन आउट हुए. अब क्रीज पर राजपक्षे आए हैं.
Oct 30, 2021 16:07 (IST)
श्रीलंका के 50 रन पूरे, 8 ओवर में
8वें ओर में श्रीलंका के 50 रन पूरे हो गए हैं. निसानका और असलंका लगातार तेजी से रन बनाते हुए नजर आ रहे हैं.
Oct 30, 2021 16:04 (IST)
7 ओवर में 44 रन एक विकेट पर
श्रीलंका ने पहले 7 ओवर में 44 रन एक विकेट पर बना लिए हैं. इस समय क्रीज पर पथुम निसानका और चरित असलंका मौजूद हैं. साउथ अफ्रीकी की ओर से एनरिक नॉर्टजे ने पहली सफलता दिलाई है.
Oct 30, 2021 15:59 (IST)
6ठे ओवर में आए 13 रन
चरित असलंका ओपनर निसानका ने पारी के छठे ओवर में 13 रन बटोरे हैं.  नॉर्टजे ने इस ओवर में एक वाइड गेंद की जिसपर एक चौका भी लगा. दोनों बल्लेबाज खराब गेंदों पर सटीक शॉट लगाकर रन बनाने का मौका नहीं खो रहे हैं.
Oct 30, 2021 15:54 (IST)
5 ओवर में 28/1
कुसल परेरा के आउट होने के बाद क्रीज पर चरित असलंका ओपनर निसानका का साथ देने आए हैं. निसानका और असलंका पर टीम की पारी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी है.
Oct 30, 2021 15:47 (IST)
3.4 ओवर- श्रीलंका का पहला विकेट गिरा
पथुम निसानका और कुसल परेरा ने मिलकर सधी हुई शुरआत की, लेकिन  नॉर्टजे ने परेरा को बोल्ड कर साउथ अफ्रीका को पहली सफलता दिलाई.
Oct 30, 2021 15:46 (IST)
देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
साउथ अफ्रीका प्लेइंग इलेवन

टेम्बा बावुमा (c), क्विंटन डी कॉक (wk), रस्सी वैन डेर डूसन, एडेन मार्कराम, रीज़ा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी 

श्रीलंका प्लेइंग इलेवन 
कुसल परेरा (विकेटकीपर), पथुम निसानका, चरित असलंका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, महेश थीक्षाना, लाहिरु कुमारा
Oct 30, 2021 15:45 (IST)
साउथ अफ्रीकी टीम ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला
श्रीलंका के खिलाफ अहम मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. यह मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम है. 

प्लेइंग इलेवन 

साउथ अफ्रीका प्लेइंग इलेवन टेम्बा बावुमा (c), क्विंटन डी कॉक (wk), रस्सी वैन डेर डूसन, एडेन मार्कराम, रीज़ा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी 

श्रीलंका प्लेइंग इलेवन 
कुसल परेरा (विकेटकीपर), पथुम निसानका, चरित असलंका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, महेश थीक्षाना, लाहिरु कुमारा
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Elections: मतदान के लिए जल्दी पहाड़ों से नीचे लौटने लगे Rajouri के खानाबदोश परिवार
Topics mentioned in this article