ICC ने जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित, यह है वजह...

ICC ने जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित, यह है वजह...

ICC के किसी भी इवेंट में भाग नहीं ले सकेगी जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम

खास बातें

  • जिम्बाब्वे क्रिकेट में राजनीतिक हस्तक्षेप से नाराज है ICC
  • निलंबन के साथ ही बोर्ड की ICC फंडिंग भी रोक दी जाएगी
  • कहा- हम एक सदस्य के निलंबन को हल्के में नहीं ले सकते
लंदन:

जिम्बाब्वे क्रिकेट में बढ़ते राजनीतिक हस्तक्षेप से नाराज अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट काउंसिल(ICC) ने जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड (Zimbabwe Cricket Board) को निलंबित कर दिया है. ICC ने गुरुवार को लंदन में हुई अपनी वार्षिक बैठक में बोर्ड को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्णय लिया. इस निर्णय के चलते परिषद की ओर से बोर्ड को मिलने वाली क्रिकेट फंडिंग बंद कर दी जाएगी. साथ ही जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ICC के किसी भी इवेंट में भाग नहीं ले सकेगी. परिषद की बैठक के बाद अध्यक्ष शशांक मनोहर (Shashank Manohar) ने कहा, 'हम एक सदस्य को निलंबित करने के निर्णय को हल्के में नहीं लेते हैं, लेकिन हमें अपने खेल को राजनीतिक हस्तक्षेप से मुक्त रखना चाहिए. जिम्बाब्वे में जो हुआ है वह ICC संविधान का एक गंभीर उल्लंघन है.' उन्होंने कहा, 'आईसीसी चाहती है कि जिम्बाब्वे में ICC के संविधान के अनुसार क्रिकेट जारी रहे.'

पाकिस्‍तान के पूर्व क्रिकेटर रज्‍जाक का खुलासा-शादी के बाद भी 5-6 महिलाओं के साथ था अफेयर, देखें VIDEO

इसके साथ ही बैठक में लिए अन्य प्रमुख निर्णयों में ICC ने पुरुषों और महिलाओं के अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों में और विश्वभर में प्रथम श्रेणी क्रिकेट के लिए कॉन्सुलेशन प्लेयर रिप्लेसमेंट को भी मंजूरी दी. बैठक के बाद ICC ने अपने बयान में कहा, 'यह 1 अगस्त 2019 से खेलने की स्थिति में शामिल किया जाएगा. हालांकि रिप्लेसमेंट पर निर्णय टीम के मेडिकल प्रतिनिधि द्वारा ही किया जाएगा. इसके साथ ही खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट को मैच रैफरी द्वारा अनुमोदित किए जाने की आवश्यकता होगी.'


West Indies Tour: टीम इंडिया का चयन टला, धोनी के भविष्‍य और कोहली की उपलब्‍धता पर संदेह

ICC ने खेल से संबंधित कुछ ओर निर्णय भी लिए. इन निर्णयों के अनुसार अब मैच के दौरान स्लो ओवर रेट के लिए केवल कप्तान को ही जिम्मेदार नहीं माना जाएगा. बल्कि कप्तान के साथ टीम के सभी खिलाड़ी भी उतने ही जिम्मेदार होंगे. बयान में कहा गया, 'सभी खिलाड़ियों को धीमी दरों के लिए समान रूप से जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए, और कप्तान के रूप में एक ही स्तर पर जुर्माना लगाया जाएगा.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: न्‍यूजीलैंड को हराकर इंग्‍लैंड पहली बार बना वर्ल्‍डकप चैंपियन