पाकिस्तान 'ए' के खिलाफ भारतीय बॉलर ने मचाया गदर, आग उगलती गेंदबाजी से दो बल्लेबाजों को किया 0 रन पर आउट, Video

Emerging  Asia Cup 2023 भारतीय युवा गेंदबाज राजवर्धन हंगरगेकर (Hangargekar) ने पाकिस्तान ए (Pakistan A) के खिलाफ कहर बरपा दिया है.

पाकिस्तान 'ए' के खिलाफ भारतीय बॉलर ने मचाया गदर, आग उगलती गेंदबाजी से दो बल्लेबाजों को किया 0 रन पर आउट, Video

Hangargekar की गजब की गेंदबाजी

Emerging  Asia Cup 2023 भारतीय युवा गेंदबाज राजवर्धन हंगरगेकर (Hangargekar) ने पाकिस्तान ए (Pakistan A) के खिलाफ कहर बरपा दिया है. राजवर्धन हंगरगेकर ने पाकिस्तान ए के दो बल्लेबाजों को 0 रन पर पवेलियन पहुंचा दिया. सबसे पहले राजवर्धन ने सईम अयूब को विकेटकीपर के द्वारा आउट करके पवेलियन की राह दिखाई तो वहीं उन्होंने ओमैर यूसुफ को भी विकेटकीपर ध्रुव जुरेल द्वारा कैच कराकर पवेलियन भेज दिया. दोनों बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खेल पाए. बता दें कि राजवर्धन हंगरगेकर इमर्जिंग एशिया कप में अपनी घातक गेंदबाजी से बल्लेबाजों को खूब परेशान करने में सफल रहे हैं. 

इमर्जिंग एशिया कप में भारत A और पाकिस्तान A टीम के बीच मुकाबला आज कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत ए के खिलाफ पाकिस्तान ए टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारत और पाकिस्तान  की कोई भी टीम जब भी मैदान पर होती है तो फैन्स के बीच रोमांच चरम पर होता है.

पाकिस्तान ए प्लेइंग इलेवन
सईम अयूब, हसीबुल्लाह खान, मोहम्मद हारिस (सी एंड डब्ल्यू), कामरान गुलाम, साहिबजादा फरहान, ओमैर यूसुफ, कासिम अकरम, मुबासिर खान, मेहरान मुमताज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहनवाज दहानी


भारत ए प्लेइंग इलेवन
साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, निकिन जोस, यश ढुल (कप्तान), रियान पराग, निशांत सिंधु, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, हर्षित राणा, नितीश रेड्डी, आरएस हंगरगेकर

--- ये भी पढ़ें ---

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

* IND vs WI 2nd Test: जायसवाल के बाद अब कप्तान रोहित इस खिलाड़ी का कराएंगे डेब्यू, ऐसा बन रहा प्लेइंग 11 का समीकरण
* 'शौक हो तो धोनी जैसा वरना ना हो' रांची में माही के घर में बाइक और कार का शोरूम देख वेंकटेश प्रसाद के उड़े होश