इन दो पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने बल्लेबाजी करना मुश्किल था, गौतम गंभीर ने बताया

Gautam Gambhir vs saqlain mushtaq, भारत के पूर्व दिग्गज गौतम गंभीर ने उन दो पाकिस्तानी गेंदबाजों का नाम बताया है जिनके सामने बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल था.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
इन दो पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने बल्लेबाजी करना मुश्किल था

ODI Word Cup 2023: विश्व कप का आगाज होने में अभी काभी कम समय बचा हुआ है. विश्व कप में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच (ODI World Cup India vs Pakistan) मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाने वाला है. फैन्स को उम्मीद है कि दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा. वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें गौतम गंभीर पाकिस्तान के ऐसे दो गेंदबाजों के बारे में बात कर रहे हैं जिनके खिलाफ बैटिंग करना हमेशा चुनौतीपूर्ण रहता था. दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में गंभीर ने ऐसे 2 पाकिस्तानी गेंदबाज का नाम बताया है जिनके खिलाफ बल्लेबाजी करना उनके लिए हमेशा संघर्ष भरा रहता था. गंभीर ने जो दो नाम बताएं हैं वो नाम सकलैन मुश्ताक और सईद अजमल के हैं. 

यूसुफ पठान ने ODI World Cup 2023 के लिए चुनी टॉप 4 टीमें, जो पहुंच सकती हैं सेमीफाइनल में

इरफान पठान ने बताया, इस बार ODI World Cup में कौन सा गेंदबाज साबित होगा सबसे घातक

Advertisement

गंभीर (Gautam Gambhir) ने सकलैन मुश्ताक को लेकर कहा कि, "मेरा मानना है कि सकलैन मुश्ताक से बेहतर विश्व क्रिकेट में दूसरा ऑफ स्पिनर कोई नहीं हुआ है. मैंने मुरलीधरन को काफी खेला है, अश्विन को खेला है..लेकिन सकलैन मुश्ताक के जैसा कोई स्पिनर नहीं है. सकलैन जिस  तरह से गेंदबाजी करते थे वह कमाल का था. उनकी गेंदों को पढ़ना काफी मुश्किल था. उन्होंने ही "दूसरा' विश्व क्रिकेट में  इंट्रोड्यूस  किया था. "

Advertisement

भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने आगे कहा, "आप ही बताएं ऐसा कौन सा स्पिनर था जो आखिरी के 10 ओवरों में गेंदबाजी करता था. गंभीर ने आगे कहा कि, लोग मेरे बारे में कहते थे कि मैं स्पिन अच्छा खेलता था लेकिन जब मैंने  सकलैन मुश्ताक के खिलाफ बल्लेबाजी की तो मुझे समझ आया कि उनके जैसा स्पिन गेंदबाज कोई नहीं है. मेरा मानना है कि वर्ल्ड क्रिकेट में उनके जैसा कोई ऑफ स्पिनर नहीं है."

Advertisement

वहीं गंभीर ने दूसरा नाम सईद अजमल का लिया. गंभीर ने कहा कि, "अजमल का दूसरा मुझे लगता है कि मुश्ताक से ज्यादा मुश्किल था. अजमल के ऑफ स्पिन और दूसरा में फर्क करना मुश्किल था. वह दोनों गेंदें एक ही रफ्तार के साथ करता था. वहीं, सकलैन मुश्ताक के दूसरा में गति का फर्क रहता था. मुझे लगता है कि ये दो ऐसे स्पिनर रहे हैं जिसके खिलाफ बल्लेबाजी करना मुश्किल था."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump Threat: बमबारी, Tariff सब लाया पर Iran को America डरा नहीं पाया...अब क्या करेंगे ट्रंप?