पाकिस्तान शब्द को पहली बार लिखित में भारत के मुसलमान चौधरी रहमत अली ने 1933 में इस्तेमाल किया था. पाकिस्तान नाम एक एक्रोनिम P A K S tan और फारसी और उर्दू के पवित्र भूमि के अर्थ पर आधारित है. इसी विचार ने अलग राष्ट्र पाकिस्तान के निर्माण की भूमिका निभाई, हालांकि उसका राजनीतिक असर बढ़ने में वक्त लगा.