कोलकाता के आनंदपुर में दो गोदामों में लगी भीषण आग में अब तक ग्यारह शव बरामद और 33 लोग लापता हैं आग में अधिकांश मृतक पुष्पांजलि गोदाम के कर्मचारी थे जबकि कुछ खाने-पीने की डिलीवरी यूनिट के कर्मचारी थे गोदाम के मालिक गंगाधर दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर आठ दिन की रिमांड पर भेजा गया है