Gautam Gambhir on IPL: गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपने बयान के लिए जाने जाते हैं. जब भी गंभीर कुछ बोलते हैं तो वह बात सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. अब गंभीर ने आईपीएल को लेकर कुछ ऐसी बातें की है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, स्पोर्ट्स क्रीड़ा के साथ सवाल-जवाब के दौरान जब उनसे एक सवाल पूछा गया जिसका जवाब गंभीर ने बड़े ही मजेदार अंदाज में दिया. गंभीर से सवाल पूछा गया कि , "यदि BCCI ने आईपीएल का आगाज नहीं किया होता तो भारतीय क्रिकेट इस समय कहां होती". इस सवाल को लेकर गंभीर ने रिएक्ट किया और जवाब देते हुए कहा, "यदि बीसीसीआई ने आईपीएल शुरू नहीं किया होता तो यह उनका सबसे खराब फैसला होता."
गंभीर का यह जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि में गंभीर को केकेआर का मेंटर बनाया गया है. हाल ही में दुबई में आईपीएल मिनी ऑक्शन किया गया जिसमें केकेआर ने मिचेल स्टार्क को 24 करोड़ 75 लाख में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है. जिस वक्त यह फैसला लिया जा रहा था उस समय गंभीर वहां मौजूद थे.
बता दें कि कि गंभीर ने स्टार्क (mitchell starc in IPL For KKR) को टीम में शामिल करने पर कहा कि, "स्टार्क एक एक्स फैक्टर है, इसमें कोई शक नहीं। ऐसा खिलाड़ी जो नयी गेंद से गेंदबाजी कर सकता है, डेथ ओवरों (अंतिम ओवरों) में गेंदबाजी कर सकता है और सबसे अहम बात है कि वह गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई भी कर सकता है." उन्होंने कहा, "वह हमारे दो घरेलू गेंदबाजों के लिए बहुत मददगार भी साबित होगा क्योंकि हमारे दोनों गेंदबाज काफी प्रतिभाशाली हैं और मैदान पर उनकी मदद के लिए आपको किसी की जरूरत है और स्टार्क इन सभी भूमिकाओं में खरे उतरेंगे."
यह भी पढ़ें: Sa vs Ind 1st Test: 'हमें भारतीय बल्लेबाजों को रोकने का भरोसा', दक्षिण अफ्रीकी कोच ने कहा
यह भी पढ़ें: WATCH: 'इस वजह से मैंने धोनी की शादी में उन्हीं के कपड़े पहने', रैना ने किया रुचिकर खुलासा
गंभीर ने जियो सिनेमा से कहा, "वह अपनी गेंदबाजी के लिए नहीं बल्कि गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई के लिए भी अहम होंगे जो अन्य सभी गेंदबाजों की मदद करेंगे, इसलिये किसी को तो इसके लिए भुगतान करना ही होगा."