जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में एबी डिविलियर्स और जैक कैलिस का तोड़ा रिकॉर्ड, विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली

Joe Root record, इंटरनेशनल क्रिकेट में 19 हजार रन पूरा करने वाले रूट इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. बता दें कि रांची टेस्ट मैच में पहले दिन इंग्लैंड ने 7 विकेट पर 302 रन बना लिए थे, रूट 106 रन और ऑली रॉबिन्सन 31 रन बनाकर नाबाद हैं. (Fastest to 19000 International Runs)

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Joe Root IND vs ENG: जो रूट का धमाका

Joe Root record: भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट (IND vs ENG) मैच में जो रूट ने इतिहास रचते हुए भारत के खिलाफ टेस्ट में 10 शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया. रूट अब भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. इसके अलावा रूट का टेस्ट में यह 31वां शतक था. वहीं, रूट ने एक और खास रिकॉर्ड बनाकर विश्व क्रिकेट में खलबली मचा दी है. रूट इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 19 हजार रन बनाने वाले संयुक्त रूप से चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर रूट ने रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है. पारियों के हिसाब से रूट ने अपने 190000 रन 444 पारी में पूरा करने में सफल रहे हैं. वहीं पोंटिंग ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट में 19 हजार रन 444 पारी में पूरा करने में सफल रहे थे. 

यह भी पढ़ें: यानेक शॉपमैन ने महिला टीम की मुख्य कोच ने दिया इस्तीफा, हॉकी इंडिया पर लगाए थे भेदभाव के आरोप

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 4th Test: DRS रिव्यू के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने दिया ऐसा रिएक्शन, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Advertisement

तोड़ा जैक कैलिस और डिविलियर्स का रिकॉर्ड (Joe Root vs Jacques Kallis Joe Root vs AB de Villiers)

रूट ने पारियों के हिसाब से सबसे तेज 19 हजार इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में जैक कैलिस और एबी डिविलियर्स को पछाड़ दिया है. जैक कैलिस ने 458 पारियों में 19 हजार रन इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरा करने में सफल रहे थे तो वहीं डिविलियर्स के इस मुकाम पर पहुंचने में 463 पारियां लगी थी. 

Advertisement

वैसे, इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 19 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. कोहली ने 399 पारी में यह कमाल किया था. सचिन तेंदुलकर ने 432 पारी और ब्रायन लारा ने 433 पारी में 19 हजार रन इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरा कर लिए थे. 

Advertisement

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 19 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज (Fastest to 19000 International Runs)
399 पारी - विराट कोहली
432 पारी - सचिन तेंदुलकर
433 पारी - ब्रायन लारा
444 पारी - रिकी पोंटिंग/जो रूट*
458 पारी - जैक कैलिस
463 पारी - एबी डिविलियर्स

Advertisement

पहले बल्लेबाज बने रूट

इंटरनेशनल क्रिकेट में 19 हजार रन पूरा करने वाले रूट इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. बता दें कि रांची टेस्ट मैच इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रन बनाए. जो रूट 122 रन बनाकर नाबाद रहे. 

Featured Video Of The Day
BPSC Protest: Prashant Kishor का अनशन या Pappu Yadav का चक्काजाम, ऐसे सुलझेगा BPSC विवाद?