सरफराज खान (Sarfaraz Khan) मानो तय कर चुके हैं कि अगर सेलेक्टर उनके दरवाजा खटखटाने की बात नहीं सुनेंगे, तो वह दरवाजा तोड़ देगे!! पिछले दिनों ही इस बल्लेबाज ने दक्षिण अफ्रीका दौरे में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के बीच आपस में खेले गए मैच में शतक जड़ा था, लेकिन इसके बावजूद भी सरफराज (Sarfaraz Khan blistering) का चयन शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआत दो टेस्ट मैच के लिए घोषित भारतीय टीम में नहीं किया गया. लेकिन अब सरफराज ने फिर से टीम इंडिया के दरवाजे पर जोरदार प्रहार किया है. सरफराज ने शनिवार को इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ खत्म हुए दो दिनी दूसरे मैच 96 रन की पारी खेलकर एक बार फिर से अगरकर एंड कंपनी को बता दिया कि सरफराज टूटेगा नहीं !
शतक से चूके, लेकिन यूएसपी बरकरार है!
दुर्भाग्यवश सरफराज चार रन से शतक से चूक गए. उन्होंने 110 गेंदों पर 11 चौकों और 1 छक्के से 96 रन बनाए लेकिन सरफराज ने पारी से साबित किया कि वह अपनी यूएसपी (यूनीक सेलिंग प्वाइंट) से कोई समझौता नहीं करेंगे. और यह यूएसपी मतलब खासियत रही उनकी तेज बल्लेबाजी करने की आदत. पिछले दिनों दक्षिण अफ्रीका में भी सरफराज ने आतिशी शतक बनाया था. और इस बार भ्रमणकारी इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ भी उन्होंने सिर्फ 110 गेंद खेलीं. और उनका स्ट्राइक-रेट 87.27 का रहा. निश्चित तौर पर अब कहा जा सकता है कि सरफराज के साथ गलत हो रहा है क्योंकि उन्हें सेलेक्शन के चयन के पैमाने की आखिरी रेखा तक को भी पार करते हुए खुद को खासा आगे ला खड़ा किया है.
इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती 2 टेस्ट के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान) और आवेश खान