बिहार में खरमास के बाद मकर संक्रांति तक कोई शुभ काम नहीं किया जाता इसलिए सभी बड़े काम टाले जाते हैं नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में अभी नौ खाली पद हैं जिनमें छह JDU और तीन BJP के लिए आरक्षित हैं कैबिनेट विस्तार में जाति, समूह और क्षेत्र के संतुलन को लेकर पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग को प्राथमिकता दी जाएगी.