IPL 2022: भज्जी ने उतारी "दसवी" की चाल की नकल, लेकिन यह बन गयी पुष्पा की, अभिषेक भी हंसे बिना नहीं रह सके, video

IPL 2022: अभिषेक काफी देर खिलाड़ियों के बीच रहे और उन्होंने इस दौरान स्टार स्पोर्ट्स के एंकर जतिन सप्रू, हरभजन सिंह सहित उन्होंने सभी खिलाड़ियों के साथ जमकर मस्ती की और अपनी सात तारीख को रिलीज हो रही फिल्म के कई पहलुओं के बारे में बात की

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
IPL 2022: स्टूडियो में अभिषेक बच्चन और हरभजन सिंह ने जमकर मस्ती की
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • वीरवार को रिलीज हो रही है दसवी
  • आईपीएल स्टुडियो पहुंचे अभिषेक बच्चन
  • भज्जी ने मिलायी चाल से चाल, कितने नंबर देंगे आप ?
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) शुरू हुआ है और अब मल्टीप्लैक्स सिनेमा भी खुल चुके हैं, तो बॉलीवुड ने भी प्रचार-प्रसार के लिए आईपीएल के मंच की ओर भी देखना शुरू कर दिया है. शुरुआत से ही अभी तक अभी तक रिलीज हुईं फिल्मों के सितारे अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए स्टार-स्पोर्ट्स के स्टूडियो पहुंचे. अटैक के लिए जहां जॉन अब्राहम ने आईपीएल का रुख किया, तो अब वीरवार को रिलीज हो रही अभिषेक बच्चन ने अपनी "दसवीं" को पास कराने के लिए आईपीएल का सहारा लिया है. आप समझ ही सकते हैं कि भारत में क्रिकेट और बॉलीवुड का गठजोड़ पिछले दशकों से है और दोनों ही क्षेत्र के दिग्गजों को एक-दूसरे का काम काफी पंसद आता है. 

यह भी पढ़ें: 'मेरी मां अस्पताल में है, मैच खत्म होते ही मैंने उनको..., देखिए आवेश का मैच के बाद इमोशनल VIDEO

इस फिल्म में अभिषेक बच्चन ने एक बहुत ही पावरफुल नेता की भूमिका निभायी है, जिसकी सराहना महानायक अमिताभ बच्नन ने भी कुछ दिन पहले की थी. इसमें अभिषेक बच्चन का चरित्र एक खास तरह से चलता है. और इसी चाल की नकल स्टूडियो में हरभजन सिंह ने की. हरभजन ने स्टूडियो के विजुअल को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट करते हुए फिल्म के लिए अभिषेक बच्चन को शुभकामनाएं दी हैं. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली की टीम ने खास पोस्ट के जरिए अपने प्रतिद्वंद्वियों को दी चेतावनी, क्या आपने देखा?

हरभजन की चाल में अभिषेक बच्चन ने भी उनका कदम से कदम मिलाकर पूरा साथ दिया.भज्जी ने अभिषेक की चाल का मिलान करने पूरी कोशिश की, लेकिन वह अभिषेक का कैरेक्टर कम और पुष्पा की चाल चलते ज्यादा  दिखायी पड़ी. और भज्जी की इस चाल पर अभिषेक भी मुस्कुरा उठे. बहरहाल, अभिषेक काफी देर खिलाड़ियों के बीच रहे और उन्होंने इस दौरान स्टार स्पोर्ट्स के एंकर जतिन सप्रू, हरभजन सिंह सहित उन्होंने सभी खिलाड़ियों के साथ जमकर मस्ती की और अपनी सात तारीख को रिलीज हो रही फिल्म के कई पहलुओं के बारे में बात की.

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
PM Modi से Rahul Gandhi तक, किसने कैसे मनाया आजादी का जश्न..देखें | Independence Day Celebration