रवि शास्त्री ने मोहम्मद शमी और सिराज को मजेदार अंदाज में दी ईद की बधाई, बोले- 'बिरयानी दो बार खा ले..'

IPL 2022: ईद के मौके पर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को मजेदार अंदाज में विश किया है

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
रवि शास्त्री ने मजेदार अंदाज में सिराज और शमी दी ईद की बधाई

IPL 2022: ईद के मौके पर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को मजेदार अंदाज में विश किया है, जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. दरअसल टीम इंडिया के पूर्व कोच ने दोनों की तस्वीर शेयर कर दोनों खिलाड़ियों को ईद की बधाई दी है और साथ ही जो बातें लिखी है वो फैन्स को बीच काफी सुर्खियां बटोर रही है. पूर्व कोच ने ट्वीट करते हुए दोनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कैप्शन में लिखा, ''मेरे डबल हैडर ईद मुबारक, मोहम्मद शमी आज गेम है, बिरयानी बाद, आर या पार, मोहम्मद सिराज तू दो बार खा ले.'

KKR को मिली जीत तो लोगों ने अंपायर को बना दिया 'मैन ऑफ द मैच', जानिए क्यों..

रवि शास्त्री द्वारा किया गया यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि आज यानि 3 मई को गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स का मुकाबला है. आईपीएल प्लेऑफ की रेस में गुजरात सबसे आगे हैं. गुजरात ने अबतक 9 मैच में 8 मैच जीतने में सफल रही है और प्वाइंट्स टेबल में नंबर एक पर बनी हुई है. दूसरी ओर पंजाब की टीम 8वें नंबर पर है. पंजाब के लिए आजका मैच काफी अहम है. 

यह पढ़ें- मैच से पहले ही हाथ पर '50 NOT OUT' लिख कर आए थे रिंकू सिंह, नीतिश राणा से बात कर हुए इमोशनल, देखिए VIDEO

इस सीजन में शमी ने अपनी गेंदबाजी से धमाल मचा रखा है. अबतक शमी ने 9 मैच में 8  विकेट निकाल लिए हैं. आजके मैच में भी सबकी नजर शमी की गेंदबाजी पर होगी. दूसरी ओर सिराज के लिए यह सीजन उतना खास नहीं रहा है. मोहम्मद सिराज ने अबतक 9 मैच में 14 विकेट ले चुके हैं. 

IPL 2022: यह खिलाड़ी तुरंत से पहले भारतीय टीम में शामिल हो, दिलीप वेंगसरकर ने कहा

Featured Video Of The Day
Mumbai Potholes: मुंबई-गोवा हाइवे पर गड्ढे ही गड्ढे ! Ground Report से समझें हालात | X Ray Report