“क्या बाबर अपने आंकड़े सुधारने के लिए इन सड़कों पर खेलना चाहते हैं”, पाकिस्तानी पिचों पर भड़के पूर्व किवी दिग्गज

पिच गेंदबाजों को बहुत कम मदद देती हैं और बल्लेबाज अक्सर बड़ा स्कोर बनाते हैं. सीरीज का पहला मैच (PAK vs NZ 1st Test) ड्रॉ पर खत्म हुआ था और दूसरा टेस्ट भी एक और बोरिंग ड्रॉ की तरफ जाता नजर आ रहा है.

“क्या बाबर अपने आंकड़े सुधारने के लिए इन सड़कों पर खेलना चाहते हैं”, पाकिस्तानी पिचों पर भड़के पूर्व किवी दिग्गज

Simon Doull

PAK vs NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज साइमन डोल (Simon Doull) ने पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट के लिए रखी जा रही पिचों के लिए PCB और कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की कड़ी आलोचना की है. डोल वर्तमान में कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच (Pakistan vs New Zealand) में कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं. जब से पाकिस्तान ने अपने देश में टेस्ट क्रिकेट की मेजबानी शुरू की है, तब से वहां की फ्लैट पिचों के लिए उनकी आलोचना हो रही है.

पिच गेंदबाजों को बहुत कम मदद देती हैं और बल्लेबाज अक्सर बड़ा स्कोर बनाते हैं. सीरीज का पहला मैच (PAK vs NZ 1st Test) ड्रॉ पर खत्म हुआ था और दूसरा टेस्ट भी एक और बोरिंग ड्रॉ की तरफ जाता नजर आ रहा है.

कमेंट्री के दौरान डोल ने कहा, "ये निर्देश कहाँ से आते हैं? क्या वे बाबर आजम से आते हैं? क्या वह अपने आंकड़े सुधारने के लिए इन सड़कों (पिच) पर खेलना चाहते हैं."


साइमन डोल को पाकिस्तान की पिचों की आलोचना करते हुए सुनिए

पाकिस्तान इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ अपनी घरेलू सीरीज (Pakistan vs England) हार गया था, क्योंकि बेन स्टोक्स की टीम की आक्रामक बल्लेबाजी ने उन्हें अपने खिलाफ टिकने नहीं दिया था.

उस सीरीज में भी पिचें उतनी ही खराब थी लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने जीत के लिए नियमित रूप से 20 विकेट लेने का बहुत अच्छा प्रदर्शन किया.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व प्रमुख रमीज राजा (Ramiz Raja) ने कई बार इस मुद्दे को संबोधित किया था, लेकिन अपने कार्यकाल के दौरान वह टेस्ट क्रिकेट के लिए प्रतिस्पर्धी पिचों को उपलब्ध कराने में कोई सकारात्मक बदलाव नहीं ला सके थे.

Sanju Samson श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज से हुए बाहर

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com