दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (4 रन) चौका! पहले लेफ्ट दूसरा राईट!! दोनों तरफ से बाउंड्री बटोरी| इस बार पैड्स की गेंद को फाइन लेग की तरफ फ्लिक किया| घेरे के अंदर तैनात फील्डर से मिस्फील्ड हुई और बॉल तेज़ी से बाउंड्री लाइन को पार कर गई| 5 के बाद 44/2 पंजाब| दिल्ली vs पंजाब: Match 32: Jonny Bairstow hits Mustafizur Rahman for a 4! PBKS 44/2 (5.0 Ov). CRR: 8.8

4.5 ओवर (4 रन) चौका! हलके हाथों से खेला गया शॉट| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर गेंद को अपने तक आने दिया, आखिरी समय में उसे थर्ड मैन की तरफ गाइड करते हुए चौका बटोरा| दिल्ली vs पंजाब: Match 32: Jonny Bairstow hits Mustafizur Rahman for a 4! PBKS 40/2 (4.5 Ov). CRR: 8.28


4.4 ओवर (1 रन) सिंगल से खुलेगा लियाम का खाता| कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|

इन्फॉर्म बल्लेबाज़ लियाम लिविंगस्टन अब क्रीज़ पर आयेंगे और पारी को सम्भालेंगे...

4.3 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! पंजाब के दोनों सलामी बल्लेबाज़ अब पवेलियन की ओर लौटते हुए!! मुस्तफिजुर रहमान के हाथ लगी पहली विकेट| मयंक अग्रवाल 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को जगह बनाकर थर्ड मैन की ओर कट करना चाहते थे| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से अंदर की ओर आई और बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद सीधे स्टंप्स को जा लगी| बल्लेबाज़ अपने इस शॉट से निराश दिखाई दिए| 32/2 पंजाब| दिल्ली vs पंजाब: Match 32: WICKET! Mayank Agarwal b Mustafizur Rahman 24 (15b, 4x4, 0x6). PBKS 35/2 (4.3 Ov). CRR: 7.78

4.2 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर खेलकर दो रन लिया|

4.1 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

3.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ललित के एक सफल ओवर की समाप्ति, एक बड़ा विकेट इस ओवर से आया| आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं| 4 के बाद 33/1 पंजाब|

3.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प पर टाईट लाइन की गेंद को कट लगाने गए और बीट हो गए| कोई रन नहीं|

जॉनी बेयर्सटो अब बल्लेबाज़ी के लिए आयेंगे..

3.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! पहला झटका यहाँ पर पंजाब की टीम को लगता हुआ!! ललित यादव के हाथ लगी पहली विकेट| शिखर धवन 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेग स्टंप पर डाली गई छोटी गेंद को फाइन लेग की ओर पुल लगाना चाहते थे बल्लेबाज़| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से कीपर की ओर गई, बल्लेबाज़ ने बल्ला चलाया लेकिन गेंद ग्लव्स को लगकर कीपर पंत की ओर गई जहाँ से रिषभ पंत ने पकड़ा एक शानदार कैच| धवन अम्पायर के फैसले के लिए रुके भी नहीं और वापिस चल दिए पवेलियन की ओर| अम्पायर ने आउट करार दिया| 33/1 पंजाब| दिल्ली vs पंजाब: Match 32: WICKET! Shikhar Dhawan c Rishabh Pant b Lalit Yadav 9 (10b, 1x4, 0x6). PBKS 33/1 (3.4 Ov). CRR: 9

3.3 ओवर (4 रन) चौका! शानदार ड्राइव मिड ऑन की ओर, गैप मिला और गेंद सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| दिल्ली vs पंजाब: Match 32: Shikhar Dhawan hits Lalit Yadav for a 4! PBKS 33/0 (3.3 Ov). CRR: 9.43

3.2 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

3.1 ओवर (2 रन) ऊपर डाली गई गेंद को एक्स्ट्रा कवर्स की ओर खेलकर दो रन लिया|

2.6 ओवर (4 रन) चौका!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया फाइन लेग बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| दिल्ली vs पंजाब: Match 32: Mayank Agarwal hits Shardul Thakur for a 4! PBKS 27/0 (3.0 Ov). CRR: 9

2.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गाइड किया गेंद को लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|

2.4 ओवर (4 रन) चौका!! हलके हाथों से खेला गया शॉट| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर गेंद को अपने तक आने दिया, आखिरी समय में उसे थर्ड मैन की तरफ गाइड करते हुए चौका बटोरा| दिल्ली vs पंजाब: Match 32: Mayank Agarwal hits Shardul Thakur for a 4! PBKS 23/0 (2.4 Ov). CRR: 8.63

2.3 ओवर (1 रन) एलबीडबल्यू की हलकी से अपील, अम्पायर ने नकारा| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद पैड्स को लगकर ऑफ साइड की ओर गई जहाँ से लेग बाई के रूप में मिला एक रन|

2.2 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

2.1 ओवर (4 रन) चौका!!! मयंक के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में खेला| फील्डर वहां मौजूद नहीं| एक टप्पा खाकर बॉल गई सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| दिल्ली vs पंजाब: Match 32: Mayank Agarwal hits Shardul Thakur for a 4! PBKS 17/0 (2.1 Ov). CRR: 7.85

1.6 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

1.5 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

1.4 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

1.3 ओवर (2 रन) डीप पॉइंट की ओर गेंद को कट करते हुए पहला रन तेज़ी से लिया| फील्डर ने गेंद को कीपर की ओर थ्रो किया| पंत के हाथ में लगकर गेंद थोड़ी दूर गई बल्लेबाजों ने तेज़ी से एक रन और ले लिया| दो रन इस गेंद पर मिल गया यहाँ पर|

1.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की गेंद को ऑफ साइड की ओर खेलना गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स को जा लगी बॉल, रन नहीं आया|

1.1 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉर्ट लेग की ओर खेलकर सिंगल लिया|

1.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

दूसरे छोर से गेंदबाज़ी करने खलील अहमद आए...

0.6 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

0.5 ओवर (1 रन) डीप पॉइंट की तरफ गेंद को खेलकर एक रन निकाला|

0.4 ओवर (2 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, दो रन मिल गए|

0.3 ओवर (0 रन) एक बार फिर से पॉइंट की तरफ खेला, रन नहीं आ सका|

0.2 ओवर (4 रन) बेहतरीन कट शॉर्ट!!! चौका मिलेगा!! इसी के साथ मयंक ने अपना खाता खोला!!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया, बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया, गेंद फील्डर के बाईं ओर से तेज़ी से निकल गई, डीप पॉइंट बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए| दिल्ली vs पंजाब: Match 32: Mayank Agarwal hits Shardul Thakur for a 4! PBKS 4/0 (0.2 Ov). CRR: 12

0.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर खेला, रन का मौका नहीं मिल सका|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ दिल्ली टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है, जबकि पंजाब के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार मयंक अग्रवाल और शिखर धवन के कन्धों पर होगा, वहीँ दिल्ली के लिए पहला ओवर लेकर शार्दुल ठाकुर तैयार...

(playing 11 ) दिल्ली (प्लेइंग इलेवन) - पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, रिषभ पंत, रोवमन पॉवेल, ललित यादव, सरफराज खान, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद

(playing 11 ) पंजाब (प्लेइंग इलेवन) - मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह

टॉस गंवाकर बात करने आए पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने बताया कि मैं अब ठीक हूँ| मैं अंदर हूँ जबकि ओडियन स्मिथ को आज के मैच में आराम दिया गया है। यह एक रणनीतिक बदलाव से अधिक है। हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा और कुछ अच्छा क्रिकेट खेलना होगा। हमारे पास पहले बल्लेबाजी करने और बोर्ड पर बड़ा स्कोर खड़ा करने और उसका बचाव करने का मौका है।

टॉस जीतकर बात करने आए दिल्ली के कप्तान रिषभ पंत ने बताया कि हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं| आगे पंत ने बोला कि कुछ हिस्से ऐसे थे जहाँ हमने अच्छी गेंदबाजी और बल्लेबाजी किया जिसको आज भी हम बरकरार रखना चाहते हैं। टीम के बारे में पंत ने कहा कि एक बदलाव किया गया है सरफराज टीम में आए है जबकि मार्श आज का मैच नहीं खेल रहे है।

टॉस - दिल्ली के कप्तान रिषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया...

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

ऐसे में मैच काफी दिलचस्प होने वाला है क्यों कि दोनों ही टीमों के खिलाड़ी शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे हैं| हालाँकि अब देखना होगा की मयंक पूरी तरह से फीट होकर क्या इस मैच में खेलते हुए नज़र आएगे या फिर गब्बर के हाथ में होगी टीम की कमान| जबकि एक बार फिर से दर्शकों की नज़र डेविड वार्नर और दिल्ली के कप्तान रिषभ पंत पर होगी की वो अपने फॉर्म को बरकरार रखते हुए पिछले मुकाबले की तरह ही खेल दिखाए और टीम को जीत के पार ले जाए| ऐसे में अब मुंबई के मैदान पर वॉर्नर शो देखने को मिलता है? या फिर लियाम लिविंगस्टन के बल्ले से निकलती है चौके और छक्के की बरसात? देखना दिलचस्प होगा!! हालाँकि अब जो भी हो लेकिन ये तो पक्का है की दर्शकों को काफी आनंद आने वाला है क्यों कि दोनों ही टीमों में ऐसे-ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो गेंद को स्टैंड की यात्रा करवा सकते हैं| तो तैयार हो जाइए एक शानदार मैच का पूरा मज़ा उठाने के लिए हमारे साथ!! 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हैलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका इंडियन टी20 लीग के मुकाबले नंबर 32वें में हमारे साथ जहाँ दिल्ली और पंजाब के बीच मुंबई के मैदान पर दिलचस्प मैच होने जा रहा है| पंजाब ने 6 मैच में अभी तक 3 में जीत तो तीन में हार का सामना किया है| जबकि ऐसे में दिल्ली की टीम ने 5 में से दो मैचों में जीत अपने नाम किया है तो तीन में हार नसीब होई है| हालाँकि दोनों ही टीम अपना-अपना पिछला मैच हारकर आ रही हैं| जहाँ एक ओर पंजाब के पास 6 पॉइंट्स मौजूद हैं| तो दिल्ली के पास 4 अंक शामिल हैं| ऐसे में पंजाब की टीम पॉइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर काबिज़ है| जबकि पंत की सेना 8वें नंबर पर मौजूद हैं| ऐसे में दोनों ही टीमों के कप्तान जीत हासिल करते हुए बेहतर रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल में ऊपर की ओर आना चाहेगे|