वॉर्नर की बेटियों को है अपने पापा से हर IPL मैच में शतक की उम्मीद, खुद क्रिकेटर ने किया खुलासा

IPL 2022: इस सीजन आईपीएल में डेविड वॉर्नर (David Warner) दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेले, उन्होंने दिल्ली ओऱ के इस सीजन में शानदार परफॉर्मेंस किया और 12 मैच में 432 रन बना पाने में सफल रहे

वॉर्नर की बेटियों को है अपने पापा से हर IPL मैच में शतक की उम्मीद, खुद क्रिकेटर ने किया खुलासा

वॉर्नर की बेटियों को है अपने पापा से है हर IPL मैच में शतक की उम्मीद

IPL 2022: इस सीजन आईपीएल में डेविड वॉर्नर (David Warner) दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेले, उन्होंने दिल्ली ओऱ के इस सीजन में शानदार परफॉर्मेंस किया और 12 मैच में 432 रन बना पाने में सफल रहे. वॉर्नर ने 48 के औसत के साथ रन बनाए जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 150.52 का रहा. आईपीएल 2022 में वॉर्नर का उच्चतम स्कोर 92 रन रहा. हालांकि दिल्ली की टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई लेकिन डेविड वॉर्नर का परफॉर्मेंस सुर्खियां में रहा. बता दें इस सीजन वॉर्नर की बेटियां भी मैच के दौरान स्टेडियम में आकर मैच का लुत्फ उठाती दिखीं थी. इतना ही नहीं जब वॉर्नर आउट होते थे तो उनकी बेटियां काफी निराश हो जाती थीं.

हारिस रऊफ की 'कातिलाना थ्रो' ने उड़ा दी गिल्लियां, देखकर बल्लेबाज के भी छूटे पसीने- Video

फॉक्स क्रिकेट को दिए एक इंटरव्यू में वॉर्नर की बीवी कैंडीस (Candice Warner) ने बताया कि 'यह उनके लिए एक अच्छा अनुभव रहा, जब वॉर्नर आउट होते थे तो वो सभी काफी निराश हो जाती थीं, जिसके बाद मुझे उन्हें संभालना पड़ता था. मुझे उन्हें यह बताना होता था कि पापा ने टीम के लिए योगदान किया. उन्होंने अच्छा किया. लेकिन मुश्किल यह है कि वो चाहतीं हैं कि उनके पापा हर मैच में शतक लगाए.'


नागालैंड की महिला बैटर ने सबसे तेज अर्धशतक ठोककर मचाया धमाल, 'सिक्सर क्वीन' बन लूट ली महफिल- Video

यही नहीं वॉर्नर ने भी इस बारे में बात की और कहा कि, 'यह वास्तव में कठिन है क्योंकि जब आप घर आते हैं, और हर दिन ऐसा होता है वो आपसे कहती हैं कि आप 100 क्यों नहीं बना पाए? यह इतना आसान नहीं है.'

डेविड वॉर्नर ने दिल्ली की ओर से खेलने को लेकर अपने अनुभव भा साझा किए और कहा कि, 'मैंने दिल्ली कैपिटल्स में बिताए अपने समय का काफी आनंद लिया, रिकी पोंटिंग कोच हैं, कई जाने-पहचाने चेहरे. शेन वॉटसन वहां थे, जेम्स होप्स और ऐसा लगा जैसे मैं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और कुछ नए चेहरों के साथ घर  वापस आ गया हूं"

'निजी जीवन में झटके लगे लेकिन उसने टीम इंडिया में अविश्वसनीय वापसी की', अख्तर हुए भारतीय स्टार के मुरीद

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com