David Warner का कोहराम, सौवें टेस्ट में शतक लगाकर कर दिया बड़ा कारनामा, क्रिकेट जगत भी चौंका

David Warner 100th Test 100s: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अपने टेस्ट करियर का 25वां शतक जमाया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
David Warner का टेस्ट क्रिकेट में कमाल

David Warner 100th Test 100s: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अपने टेस्ट करियर का 25वां शतक जमाया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अपने टेस्ट करियर का 25वां शतक जमाया. वॉर्नर ने अपने करियर के 100वें टेस्ट मैच में सेंचुरी ठोककर धमाल मचा दिया है. वॉर्नर 100वें टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले दुनिया के 10वें बल्लेबाज बने हैं तो वहीं ऐसा कमाल करने वाले ऑस्ट्रेलिया के केवल दूसरे बल्लेबाज बने हैं. इतना ही नहीं अपने टेस्ट करियर में वॉर्नर ने 8 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं. वॉर्नर इसके अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी करने में सफल हो गए हैं.

OMG ! टेस्ट क्रिकेट के 145 साल के इतिहास में हुआ ऐसा पहली बार, पाकिस्तान-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के पहले दिन हुआ अजब-गजब

Advertisement

वॉर्नर का इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर यह 45वां शतक है. वहीं, तेंदुलकर ने बतौर ओपनर 45 शतक इंटरनेशनल क्रिकेट में लगाए हैं. बता दें कि सचिन ने वनडे में ओपनिंग की है और उन्होंने वनडे में ओपनिंग करते हुए 45 शतक ठोके थे. 

Advertisement

सौवें टेस्ट में शतक लगाने वाले बल्लेबाज 
कॉलिन काउड्रे
जावेद मियांदाद
गॉर्डन ग्रीनिज
इंजमाम उल हक
एलेक स्टीवर्ट
रिकी पोंटिंग
ग्रीम स्मिथ
हाशिम अमला 
जो रूट
और अब डेविड वॉर्नर

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के लिए 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले बल्लेबाज 
रिकी पोंटिंग
डेविड वॉर्नर

बता दें कि रिकी पोंटिंग दुनिया के एक मात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने का कमाल किया है. 

Advertisement

डेविड वॉर्नर ने अपने 100वें वनडे मैच में भी लगाया था शतक

डेविड वॉर्नर ने जहां ने अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक लगाकर कमाल किया तो  वहीं अपने वनडे करियर के 100वें मैच मे ंभी वॉर्नर ने शतक लगाने का कमाल किया था. वॉर्नर ने साल 2017 में भारत के खिलाफ बेंगलोर में खेले गए वनडे मैच में शतक लगाया था. यह मैच वॉर्नर के वनडे करियर का 100वां मैच था. वहीं, वॉर्नर 100वें टेस्ट और 100वें वनडे मैच में शतक लगाने वाले दुनिया के केवल दूसरे बल्लेबाज हैं. वॉर्नर से पहले ऐसा कारनामा सिर्फ गॉर्डन ग्रीनिज ने किया है. ग्रीनिज ने अपने वनडे करियर का 100वां मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था और शतक लगाने में सफलता हासिल की थी. 

ये भी पढ़े- 

शाहिद अफरीदी को बनाया गया पाकिस्तान क्रिकेट का चीफ सेलेक्टर, दानिश कनेरिया ने ऐसे उड़ाया मजाक

शादी के तुरंत बाद अपनी वाइफ को लेकर पाकिस्तानी क्रिकेटर हारिस रऊफ को देनी पड़ी सफाई, ट्वीट कर किया यह खुलासा

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Mustafabad Building Collapse: Rescue टीम को मिली सफलता, बुजुर्ग महिला को सुरक्षित निकाला बाहर
Topics mentioned in this article