गडकरी ने बताया कि एमएलएफएफ टोल प्रणाली और एआई-संचालित राजमार्ग प्रबंधन 2026 तक पूरे देश में लागू हो जाएगा. नई तकनीक के लागू होने से टोल नाके पर. यात्रियों का प्रतीक्षा समय समाप्त हो जाएगा और टोल चोरी भी खत्म हो जाएगी एमएलएफएफ प्रणाली से सरकार को राजस्व में छह हजार करोड़ रुपये की वृद्धि और ईंधन में 1500 करोड़ रुपये की बचत होगी