वेस्‍टइंडीज के महान बल्‍लेबाज ब्रायन लारा मुंबई में अस्‍पताल में भर्ती

वेस्‍टइंडीज के महान बल्‍लेबाज ब्रायन लारा मुंबई में अस्‍पताल में भर्ती

Brian Lara टेस्‍ट क्रिकेट में 400 रन का स्‍कोर बनाने वाले दुनिया के इकलौते बल्‍लेबाज हैं

खास बातें

  • उनकी हालत के बारे में कुछ समय में जारी हो सकता है बयान
  • लारा को परेल के ग्‍लोबल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है
  • टेस्‍ट क्रिकेट में 400 रन बनाने वाले इकलौते बल्‍लेबाज हैं लारा
मुंबई:

Brian Lara: वेस्टइंडीज (West Indies) के महान बल्‍लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara)को बेचैनी की शिकायत के बाद मंगलवार को यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में शामिल त्रिनिदाद के 50 साल के लारा को यहां एक कार्यक्रम के दौरान बेचैनी की की शिकायत करने पर परेल के ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस खिलाड़ी के करीबी सूत्र ने यह जानकारी दी. इस पूर्व क्रिकेटर को क्यों भर्ती कराया गया इस पर अस्पताल अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है लेकिन उनकी हालत को लेकर उनके कुछ समय में बयान जारी करने की उम्मीद है.

महान बल्‍लेबाज ब्रायन लारा बोले, विराट कोहती इंसान नहीं हैं, वे तो ..

मौजूदा वर्ल्‍डकप (World Cup 2019) के आधिकारिक प्रसारणकर्ता के लिए विश्लेषक की भूमिका निभाने के लिए लारा (Brian Lara) भारत आए थे. बाएं हाथ के इस महान बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के लिए 131 टेस्ट में 52.88 की औसत से 11953 रन बनाए. उन्होंने 299 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 40.48  की औसत से 10405 रन जुटाए. वह टेस्ट पारी में 400 रन बनाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं. उन्‍होंने इंग्‍लैंड के खिलाफ सेंट जोंस में नाबाद 400 रन बनाए थे.


यही नहीं लारा (Brian Lara) प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 500 रन का स्‍कोर भी बना चुके हैं. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्‍होंने नाबाद 501 रन का स्‍कोर खड़ा किया था. लारा की खासियत थी कि वे विकेट पर सेट होने के बाद बड़ी पारी खेलते थे. बाएं हाथ का यह बल्‍लेबाज इतनी खूबसूरती से स्‍ट्रोक लगाता था कि हर कोई वाह-वाह कर उठता था. (इनपुट: भाषा)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: टीम इंडिया की पाकिस्‍तान पर शानदार जीत