'BCCI ने होमवर्क नहीं किया', पूर्व IPL कमिश्नर ललित मोदी ने नई टीमों की नीलामी प्रक्रिया पर उठाए सवाल

बीसीसीआई  (BCCI) ने अगले साल से आईपीएल में 10 टीमें को शामिल करने का फैसला काफी समय पहले ही कर लिया था. अब सोमवार को 2 नई टीमों की नीलामी की गई और आखिर में लखनऊ और अहमदाबाद आईपीएल में शामिल होने वाली दो नई टीमें हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने नई टीमों की नीलामी प्रक्रिया पर उठाए सवाल

बीसीसीआई (BCCI) ने अगले साल से आईपीएल में 10 टीमें को शामिल करने का फैसला काफी समय पहले ही कर लिया था. अब सोमवार को 2 नई टीमों की नीलामी की गई और आखिर में लखनऊ और अहमदाबाद आईपीएल में शामिल होने वाली दो नई टीमें हैं. अगले साल से 10 टीमों के बीच मुक़ाबला होगा, संजीव गोयनका के RPSG ग्रुप ने 7090 करोड़ में लखनऊ जबकि सीवीसी कैपिटल्स ने 5625 करोड़ में अहमदाबाद की टीम ख़रीदी है.अब आईपीएल की दो नई नीलामी होने के बाद पूर्व आइपीएल कमिशनर ललित मोदी (Lalit Modi Former Chairman and Commissioner IPL) ने इस पर रिएक्ट किया है और बीसीसीआई के द्वारा नीलामी प्रक्रिया पर सवाल उठा दिए हैं.  ललित मोदी ने दो ट्वीट किए और बीसीसीआई की नीलामी प्रक्रिया को आड़े हाथों लिया है. 

T20 WC: टिम साउदी ने जमाया 'शतक', ऐसा करने वाले दुनिया के केवल तीसरे गेंदबाज बने

पूर्व आईपीएल कमिश्नल ने ट्वीट किया और लिखा, 'मुझे तो लगता है कि सट्टेबाजी करने वाली कंपनियां भी आइपीएल की टीम को खरीद सकती है,  हो सकता है कि यह बीसीसीआई का कोई नया नियम हो, क्योंकि बोली लगाने वाले जिसने क्वालीफाई किया था वह खुद एक बहुत बड़ी बेटिंग (सट्टा लगाने वाले) कंपनी के मालिक हैं. अब क्या बचा, मतलब कि हम क्या समझे बीसीसीआई ने अपना होमवर्क अच्छे से नहीं किया था. अब इस मामले में एंटी करप्शन यूनिट क्या कर सकती है.'

Advertisement

T20 WC: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हैरिस रऊफ ने किया कमाल, 149 KPH की रफ्तार से फेंकी गेंद, गप्टिल के उड़े होश- Video

Advertisement

इस ट्वीट पर लोग रिएक्ट कर रहे हैं और जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. बता दें कि ललित मोदी धोखाधड़ी के आरोप में भारत से फरार चल रहे हैं. भारत में आईपीएल को खड़ा करने का श्रेय भी ललित मोदी को ही जाता है. 2009 में जब आईपीएल शुरू हुआ था तो ललित मोदी ही हेड थे और उन्होंने ही क्रिकेट को भारत में व्यवसाय बना दिया था. 

Advertisement

VIDEO:  ​IPL 2021: अगले साल से IPL में 2 नई टीमें, नए खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

Advertisement
Featured Video Of The Day
Baba Siddiqui Murder Case: Lawrence Bisnoi Gang से जुड़ा आरोपी Akash Gill पंजाब से गिरफ्तार