Ban vs Ind: अब सलमान बट्ट ने दूसरे वनडे में इस बात के लिए केएल राहुल को लगायी लताड़

Bangladesh vs India 2nd odi: दूसरा वनडे खासा अहम था, लेकिन केएल राहुल इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सके.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बांग्लादेश से हार किसी को हजम नहीं हो रही
  • भारत को कुछ मुद्दे काफी पहले हल कर लेने थे-सलमान
  • तीसरा वनडे शनिवार को खेला जाएगा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

बांग्लादेश के हाथों शुरुआती दो वनडे मुकाबलों में हारने के बाद भारतीय पूर्व क्रिकेटर और फैंस बहुत ही ज्यादा गुस्से में और नाराज हैं. हालात यह है कि पाकिस्तानियों को नसीहत देने का मौका मिल गया है. कोई कुछ कह रहा है, तो कोई कुछ कह रहा है. और अब पाकिस्तानी पूर्व कप्तान केएल राहुल  की तीखी आलोचना की है.  दूसरे वनडे में भारत बांग्लादेश के हाथों पांच रन से हारकर सीरीज भी गंवा बैठा था. इस मैच में रोहित के चोटिल होने के बाद विराट के साथ धवन ने  पारी की शुरुआत की थी.  

SPECIAL STORIES:

पत्नी रिवाबा ने जीता चुनाव, तो रवींद्र जडेजा को लेकर आयी फनी मीम्स की बाढ़

LPL: श्रीलंका प्रीमियर लीग में मुश्किल कैच लेने में चमिका करुणारत्ने के चार दांत टूट गए, video

Ban vs Ind: बांग्लादेश से लगातार दो वनडे हारने के बाद बीसीसीआई ने लिया यह फैसला, report

अब पाकिस्तानी पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने दूसरे वनडे में कप्तान रोहित की अनुपस्थिति में केएल राहुल को पारी की शुरुआत करनी चाहिए थी. उन्होंने केएल की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि अगर केएल राहुल बतौर ओपनर खेलते, तो इसका भारत के खेल पर खासा असर पड़ता. सलमान ने भारत के नकारात्मक पहलुओं की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि मैनेजमेंट को काफी पहले ही इन बातों का समाधान करना चाहिए था. 

बट्ट ने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि रोहित को चोट लगी, तो विराट ने पारी की शुरुआत की, लेकिन आपके पास तो नियमित ओपनर केएल राहुल हैं. केएल राहुल ने पारी की शुरुआत क्यों नहीं की? सलमान ने बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि इस पर कुतर्क यह दिया जाएगा कि केएल ने विकेटकीपिंग की हुई थी. इसका जवाब यह है कि दुनिया में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो विकेटकीपिंग करते हैं और फिर पारी की शुरुआत भी करते हैं. गिलक्रिस्ट, कुमार संगकारा ने ऐसा किया. अब क्विंटन डिकॉक ऐसा कर रहे हैं. क्या ये उतने फिट नहीं थे या फिट नहीं हैं? यह मुझे बहुत ही अजीब बात लगती है.

ये भी पढ़े-

Ind vs Ban: बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम को कैसे मिला 'डबल फ्री-हिट' खेलने का मौका, यहां पढ़िए

IND vs BAN: चोटिल अंगूठे के साथ रोहित शर्मा ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi की 'Hydorgen Girl' Brazilian Model Larissa Nery आई सामने, किया बड़ा खुलासा | Breaking News