Ban vs Ind: 'पहले विकेट के बारे में मैंने हजार से भी ज्यादा बार सोचा', जयदेव उनाटकट ने कहा

Ban vs Ind 2nd Test: जयदेव उनाडकट (Jaydev Unadkat) ने करीब 12 साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की, तो बहुत कुछ उनके दिल से बाहर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
भारतीय टीम में 12 साल बाद वापसी करने वाले उनाडकट के दिल से काफी कुछ बाहर आ रहा है
मीरपुर:

बारह साल के इंतजार के बाद टेस्ट क्रिकेट में पहला विकेट लेने वाले जयदेव उनादकट ने 1000 से ज्यादा बार इसके बारे में सोचा था और आखिरकार जाकिर हसन के रूप में पहला विकेट लेकर वह काफी राहत और खुशी महसूस कर रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 16 दिसंबर 2010 में सेंचुरियन टेस्ट में पदार्पण करने वाले उनादकट को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिये भारतीय टीम में चुना गया था. बारह साल पहले अपने पहले टेस्ट में उनादकट ने 26 ओवर में 100 से अधिक रन दे डाले और एक भी विकेट नहीं ले सके थे.

SPECIAL STOREIS:

'यह तो पाकिस्तानी खिलाड़ियों की जीवन भर की रकम है', कुरैन पर बरसा पैसा, तो आई फनी मीम्स की बाढ़

पिछले साल फेलियर साबित हुए थे सैम कुरैन, लेकिन इस प्रदर्शन ने बना दिया इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी

Advertisement

उन्होंने बीसीसीआई टीवी से कहा,‘ मैने एक हजार से ज्यादा बार अपने पहले टेस्ट विकेट की कल्पना की थी. मुझे टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलने की कमी खल रही थी.' उन्होंने कहा,‘ विकेट लेने के बाद मुझे कुछ सूझ नहीं रहा था. पहले टेस्ट से अब तक इतनी बार पहले विकेट के बारे में सोचा था. टेस्ट क्रिकेट में वापसी के अलावा मुझे रणजी ट्रॉफी सत्र में फिर से खेलने का मौका मिला. मैने काफी मेहनत की थी और इसलिये आत्मविश्वास था.'

Advertisement

उनाडकट करीब 12 साल के बाद कड़ी मेहनत के बाद टीम में  वापसी करने में सफल रहे. और जब उन्हें जारी टेस्ट में कुलदीप यादव की जगह इलेवन का हिस्सा बनाया गया, तो पूर्व दिग्गजों ने इस पर जमकर शोर मचाया. लेकिन उनाडकट ने बेहतरीन प्रयास किया और वह दो विकेट चटकाने में सफल रहे. निश्चित ही, इस प्रदर्शन से इस लेफ्टी पेसर को काफी आत्मविश्वास मिला है, जो उनके खासा काम जाएगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें:

सिकंदर रजा हुए मालामाल, पंजाब किंग्स ने इतने रकम में अपनी टीम में शामिल किया

'चोपड़ा ने स्टोक्स के लिए मोटी रकम खर्च करने पर जताई हैरानी, तो चेन्नई सीईओ ने धोनी पर दिया यह जवाब

Advertisement

' सोल्ड-अनसोल्ड खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट और अपडेट्स, सैम कुरेन बने सबसे महंगे प्लेयर

VIDEO: सैम कुरेन ने मिनी ऑक्शन में इतिहास रच दिया. हमारा चैनल सब्सक्राइब करें

Featured Video Of The Day
Trump Tariff Terror से बाजार धड़ाम, Indian Share Market में कितना Loss? | Khabron Ki Khabar