Ashes 2019: बॉल टैम्‍परिंग में बैन झेलने वाले कैमरून बैनक्रॉफ्ट ऑस्‍ट्रेलिया के संभावित खिलाड़ि‍यों में शामिल

Ashes 2019: बॉल टैम्‍परिंग में बैन झेलने वाले कैमरून बैनक्रॉफ्ट ऑस्‍ट्रेलिया के संभावित खिलाड़ि‍यों में शामिल

कैमरून बैनक्रॉफ्ट को 25 सदस्यीय प्राथमिक टीम में शामिल किया गया है

खास बातें

  • दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच में लगा था आरोप
  • बैनक्रॉफ्ट के साथ लाबुश्चाने की भी हुई एशेज टीम में वापसी
  • ग्लैन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस को रखा गया है बाहर
सिडनी:

कैमरून बैनक्रॉफ्ट (Cameron Bancroft) और मार्नस लाबुश्चाने (Marnus Labuschagne) को ऑस्ट्रेलिया की एशेज टीम में जगह मिल सकती है. इन दोनों को 25 सदस्यीय प्राथमिक टीम में शामिल किया गया है. इस सूची में ग्लैन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) और मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) को शामिल नहीं किया गया है. 25 सदस्यीय टीम अभ्यास मैचों के लिए चुनी गई है. एक रिपोर्ट के अनुसार, एक अगस्त से शुरू हो रही एशेज सीरीज से पहले इस टीम को 16 सदस्यीय टीम में तब्दील कर दिया जाएगा. वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने कहा, 'पिछले साल बैनक्राफ्ट ने ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket team) से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया था और वो भी दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) के खिलाफ. वह दक्षिण अफ्रीका में टीम के सर्वोच्च स्कोरर भी रहे थे. वह इस समय डरहम के लिए काउंटी चैंपियनशिप में खेल रहे हैं और अच्छा कर रहे हैं. वह चयन के लिए अच्छा दावा पेश कर सकते हैं.'

इसलिए केकेआर ने किया कोच जैक्स कैलिस को रिलीज करने का फैसला

बैनक्रॉप्ट पर दक्षिण अफ्रीकी दौर पर ही बॉल टैम्‍परिंग के लिए 9 महीने का प्रतिबंध लगा था. उन पर लगा बैन समाप्‍त हो चुका है और अब वे फिर टीम में शामिल किए जा सकते हैं. होंस ने ऐसी भी संकेत दिए हैं कि टीम में पांच तेज गेंदबाजों, बैक अप स्पिन गेंदबाज और दो विकेटकीपरों को चुना जा सकता है. (इनपुटः IANS)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: वर्ल्‍डकप 2019 में टीम इंडिया का सफर खत्‍म