भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 21 से 25 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी), सिडनी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 21 से 25 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लेटेस्ट स्कोर

24.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| आगे आकर गेंद को पुश किया और रन हासिल किया| 25 ओवर की समाप्ति के बाद 134/0 ऑस्ट्रेलिया, एक बढ़िया नीव टीम को मिलती हुई|

24.5 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रहकर गेंद को खेला, गैप नहीं मिला|


24.4 ओवर (0 रन) बैकफुट से गैप में पुश किया लेकिन फील्डर तेज़ी से गेंद पर लपके| रन नहीं हुआ|

24.3 ओवर (0 रन) मिड विकेट की दिशा में खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|

24.2 ओवर (2 रन) इस बार पहले भांप लिया गेंद की लाइन को और बैकफुट से पंच कर दिया| गैप से दो रन मिले|

24.1 ओवर (4 रन) रिवर्स स्वीप और चौका!! ये शॉर्ट काफी बढ़िया खेलते हैं वॉर्नर जिसका नमूना उन्होंने यहाँ पर पेश किया है| सही लाइन की गेंद को आराम से खेला गैप में और चौका हासिल किया| AUS vs IND: 1st ODI: David Warner hits Ravindra Jadeja for a 4! AUS 131/0 (24.1 Ov). CRR: 5.42

23.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!!! के साथ हुई एक कसी हुई ओवर की समाप्ति| आगे डाली हुई बॉल को मिड विकेट की ओर खेलते हुए सिंगल निकाला|

23.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल यहाँ पर डेविड वार्नर के बल्ले से देखने को मिला| पैड्स लाइन की बॉल को मिड विकेट की ओर खेला रन नही हासिल हुआ|

23.4 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की बॉल को मिड ऑन की ओर फ्लिक किया| फील्डर के हाथ में गई बॉल रन नही मिला|

23.3 ओवर (0 रन) आगे डाली हुई लेग स्पिन बॉल को डेविड वार्नर ने मिड ऑन की ओर खेला रन नही हो सका|

23.2 ओवर (0 रन) मिड विकेट की दिशा में खेला फील्डर के हाथ में गई बॉल रन नही आया|

23.1 ओवर (0 रन) लेग स्पिन बॉल आगे डाली गई बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

युज्वेंद्र चहल को एक बार फिर से थमाई गई है गेंद...

22.6 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की बॉल को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|

22.5 ओवर (4 रन) चौका!!!! फुल लेंथ की बॉल को फिंच ने लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला फील्डर पीछे मौजूद नही बॉल एक टप्पा खाकर गई सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन| AUS vs IND: 1st ODI: Aaron Finch hits Ravindra Jadeja for a 4! AUS 126/0 (22.5 Ov). CRR: 5.52

22.4 ओवर (1 रन) मिड ऑन की ओर खेला 1 रन मिला|

22.3 ओवर (2 रन) दो रन!!!! इसी के साथ डेविड वार्नर ने अपने वनडे करियर का 22वां अर्धशतक पूरा किया| पैड्स लाइन की बॉल को मिड विकेट की दिशा में खेलते हुए 2 रन तेज़ी से पूरा किया| AUS vs IND: 1st ODI: FIFTY! David Warner completes 50 (54b, 4x4, 0x6). AUS 121/0 (22.3 Ovs). CRR: 5.38

22.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्पिन बॉल आगे डाली हुई डेविड वार्नर ने मिड ऑन की ओर खेला| रन लेना चाहते थे फिंच लेकिन सही समय पर डेविड वार्नर ने माना किया|

22.1 ओवर (1 रन) आगे डाली हुई बॉल को मिड ऑन की दिशा में खेला 1 रन मिला|

21.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पुल मारने गए थे लेकिन गेंद की गति से मिस टाइम हुए वॉर्नर|

21.5 ओवर (4 रन) चौका मिल जाएगा फ्री हिट पर वॉर्नर को| रूम बनाकर मारने गए थे, गेंदबाज़ ने उनको फॉलो किया लेकिन पैड्स पर डाल बैठे गेंद| पैड्स से लगती हुई कीपर राहुल को बीट करते हुए फाइन लेग बाउंड्री के पार निकल गई गेंद चार रनों के लिए|

21.5 ओवर (1 रन) नो बॉल!!! अगली गेंद फ्री हिट!! शॉटपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया, पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा|

21.4 ओवर (1 रन) एक और क्विक सिंगल इस सलामी जोड़ी द्वारा| मिड ऑन की तरफ हलके हाथों से पुश करते हुए हार्दिक के आगे से सिंगल चुरा लिया| फील्डर गेंद को पिक नहीं कर पाए इसलिए खुद से बेहद निराश दिखे|

21.3 ओवर (0 रन) लेंथ में आगे डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

21.2 ओवर (1 रन) एक और बार पुल किया गेंद को लेकिन इस बार सिंगल ही मिल पायेगा|

21.1 ओवर (4 रन) चौका!!! करारा पुल शॉर्ट, पटकी गई गेंद को बैकफुट से पुल किया| शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद स्क्वायर लेग बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए| AUS vs IND: 1st ODI: David Warner hits Jasprit Bumrah for a 4! AUS 111/0 (21.1 Ov). CRR: 5.24

20.6 ओवर (0 रन) विकेट लाइन पर डाली हुई बॉल को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|

20.5 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली हुई बॉल को मिड ऑन की ओर खेला 1 रन आया|

20.4 ओवर (1 रन) लेग स्टंप की बॉल को लगे साइन की ओर फिंच ने खेला 1 रन हुआ|

20.3 ओवर (1 रन) आगे डाली हुई बॉल को लॉन्ग ऑफ की ओर खेला 1 रन आया|

20.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की बॉल को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

20.1 ओवर (0 रन) कदमों का इस्तेमाल यहाँ पर फिंच द्वारा देखने को मिला| ऑफ स्पिन बॉल को आगे आकार खेला| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई बॉल पैड्स को जा लगी रन नही मिला|

मैच रिपोर्ट