Asia Cup 2022: "भारतीय बैटिंग अंतर पैदा कर सकती है", पाक पूर्व पेसर बोले हमारे पास इस स्तर का ऑलराउंडर नहीं है

Asia Cup 2022: आकिब ने एक पाकिस्तानी वेबसाइट से बातचीत में कहा कि भारत के पास बैटिंग में बहुत ही वृहद्ध अनुभव है. खासतौर पर उसका मिड्ल ऑर्डर मजबूत हो चला है और यह अंतर पैदा कर सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
पिछले विश्व कप के मैच की यादें अभी भी फैंस के जहन में हैं
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अगस्त 27 से खेला जाएगा एशिया कप
  • भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 28 को
  • टूर्नामेंट में तीन बार आपस में भिड़ सकते हैं दोनों देश
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

इस महीने यूएई में खेले जाने वाले एशिया कप के लिए खिलाड़ियों की तैयारियां जारी हैं, तो पूर्व क्रिकेटर, समीक्षक  सहित  तमाम पक्षों की नजर भी अगस्त 28 को भारत  और पाकिस्तान के बीच  खेले जाने वाले मेगा मुकाबले पर आकर टिक गयी हैं. आखिरी बार बार दोनों देश पिछले साल टी20 विश्व कप में भिड़े थे, जहां भारत को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था, जो विश्व कप के इतिहास में पाकिस्तान के हाथों भारत की पहली हार थी. बहरहाल, अब वर्तमान टीम इंडिया के तेवर बदले हुए हैं और संतुलन भी बहुत मजबूत है और यह इस बार ही नहीं, बल्कि टी20 विश्व कप में भी अंतर पैदा कर सकता है.  इस बात को पाकिस्तानी पूर्व पेसर आकिब जावेद ने स्वीकार किया. 

रॉस टेलर "थप्पड कांड" पर सोशल मीडिया ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया, लेकिन दिग्गजों की चुप्पी हैरानी भरी

आकिब ने एक पाकिस्तानी वेबसाइट से बातचीत में कहा कि भारत के पास बैटिंग में बहुत ही वृहद्ध अनुभव है. खासतौर पर उसका मिड्ल ऑर्डर मजबूत हो चला है और यह अंतर पैदा कर सकता है.  उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के पास हार्दिक पांड्या जैसा ऑलराउंडर नहीं है. बाबर आजम अब अनुभवी है और पाक क्रिकेटर पिछले कुछ समय से साथ-साथ खेल रहे हैं, लेकिन दोनों देशों के बीच अतंर बैटिंग लाइन-अप है 

आकिब ने कहा कि अभी भी भारत की बल्लेबाजी बहुत ज्यादा अनुभवी है. दिन विशेष पर अगर रोहित जैसा खिलाड़ी चलता है, तो वह अकेले ही मैच को जिताकर ले जाता है. और यहीं वह एरिया है, जहां दोनों टीमों के बीच अंतर है. पूर्व पेसर ने कहा कि भारत के पास ऐसे ऑलराउंडर हैं, जो बड़ा अंतर पैदा कर सकते हैं. हमारे पास हार्दिक के स्तर का ऑलराउंडर नहीं है. 

याद दिला दें कि जब भारत पिछले साल पाकिस्तान के हाथों हारा था, तो उन्होंने 8 गेंदों पर 11 रन बनाए थे. हालांकि, तब उन्होंने कमर में चोट के कारण बॉलिंग नहीं की थी, लेकिन तब से लेकर अब तक हार्दिक में गजब का बदलाव आया है और वह एशिया कप ही नहीं, बल्कि टी20 विश्व कप में भारत के लिए एक बड़ा हथियार बनने जा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें:

* साल 2011 में राजस्थान फ्रेंचाइजी मालिक ने जड़े रॉस टेलर को थप्पड़, कीवी दिग्गज के बड़े खुलासे से पैदा हुए सवाल

Advertisement

Asia Cup 2022: बांग्लादेश ने शाकिब-अल-हसन को बनाया एशिया कप और विश्व कप के लिए कप्तान, टीम का भी किया ऐलान

क्रिकेट के नए 'सिकंदर' से बचकर रहना होगा भारत को, वरना हो जाएगी गुगली

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
UP News: Navaratri से पहले Shamli में बड़ा फैसला - 12 दिन बंद रहेंगी मीट की दुकानें | CM Yogi | NDTV
Topics mentioned in this article