"जहां तक पांड्या का सवाल है, तो...", पठान ने कह दी हार्दिक को लेकर बहुत बड़ी बात

इरफान पठान पिछले लंबे समय से पांड्या के मुखर आलोचक रहे हैं. और अब तो पठान ने एकदम खरा-खरा बोल दिया है

नई दिल्ली:

टी20 विश्व कप (T20 World Cup) टीम इंडिया के लिए भारतीय टीम का चयन एकदम सिर पर खड़ा है, लेकिन कुछ खिलाड़ियों को लेकर बहस खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. और कोई नहीं जानता है कि ये टीम में होंगे भी या नहीं होंगे. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और केएल राहुल (KL Rahul) ऐसे ही नाम हैं. पिछले दिनों पांड्या के कड़े आलोचक रहे पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने कहा है कि एक खिलाड़ी के रूप में हार्दिक को इतनी प्राथमिकता नहीं देनी चाहिए क्योंकि वह आईसीसी टूर्नामेंट में प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं.  

विकेटकीपरों को लेकर युवराज का फैसला

जानें क्यों हो सकते हैं सिराज टीम से बाहर


रोहित के लिए क्यों चिंतित हैं फैंस

पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर ‘प्रेस रूम शो, टिकट टू वर्ल्ड कप' में कहा, ‘हार्दिक पंड्या के बारे में कहूं तो भारतीय क्रिकेट को यह स्पष्ट करने की जरूरत है कि उन्हें उतनी प्राथमिकता नहीं देनी चाहिए जितनी उन्होंने अब तक दी है. वजह यह है कि हमने अभी तक (उनकी मौजूदगी में) विश्व कप नहीं जीता है.'

उन्होंने कहा, ‘अगर आपको लगता है कि आप एक मुख्य ऑलराउंडर हैं तो आपको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उस तरह का प्रदर्शन करना होगा.  जहां तक ​​ऑलराउंडर का सवाल है तो उसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस तरह से प्रभावित नहीं किया है. हम सिर्फ उसकी क्षमता के बारे में सोच रहे हैं.' उन्होंने कहा कि आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन में काफी बड़ा अंतर है तथा उन्होंने पांड्या को टूर्नामेंट चुनने के बजाय पूरे साल खेलने की सलाह दी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पठान ने कहा, ‘हम आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन के बीच भ्रमित हो रहे हैं. दोनों में काफी अंतर है. सबसे पहले तो उसे पूरे साल खेलना होगा. वह चुनकर टूर्नामेंट नहीं खेल सकता.' उन्होंने कहा, ‘भारतीय क्रिकेट को ऐसा करना बंद करना होगा. किसी एक खिलाड़ी को तवज्जो देना बंद करें क्योंकि अगर आप ऐसा करोगे तो आप बड़े टूर्नामेंट नहीं जीत सकते.' पठान ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया इतने वर्षों से ‘टीम गेम' को प्राथमिकता दे रहा है. हर किसी को सुपरस्टार बना रहा हैं, उनकी टीम कोई एक सुपरस्टार नहीं, टीम में हर कोई सुपरस्टार है. यदि आप ऐसा नहीं करोगे तो आप बड़े टूर्नामेंट नहीं जीत पाओगे.'