और सेलेक्टरों को बिल्कुल भी नहीं भायी विराट की 'यह अदा', Reports

एक अग्रणी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार कोहली (Virat Kohli) का टी20  विश्व कप के बाद कप्तानी छोड़ने का फैसला जहां चौंकाने वाला था, तो यह कल्पना से परे नहीं था

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
विराट कोहली के नेतृत्व में टेस्ट में टीम ने हाल में अच्छा प्रदर्शन किया है
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विराट कर चुके हैं टी20 कप्तानी छोड़ने का ऐलान
टी20 विश्व कप में आखिरी बार करेंगे कप्तानी
टेस्ट और वनडे में कप्तान बने रहेंगे
नयी दिल्ली:

अब जबकि विराट कोहली (Virat Kohli) के वीरवार को विश्व कप के बाद टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने की घोषणा से भले ही उनके चाहने वाले बहुत ही ज्यादा हैरान हों, लेकिन पिछले कुछ महीनों के दौरान जो घटनाएं घटीं, उन पर ध्यान देने पर समझा जा सकता है कि पर्दे के पीछे क्या चल रहा था. और अगर विराट ने कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया, तो कहीं न कहीं उन पर ऐसा करने का बहुत ही ज्यादा दबाव था.. 

कुछ रिपोर्ट ऐसा साफ इंगित करती हैं कि इस बाबत भूमिका बननी काफी पहले ही शुरू हो गयी थी. अब जबकि कुछ दिन पहले बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने रिपोर्ट को "मीडिया क्रिएटिड" करार दिया था, तो इसके कुछ दिन बाद ही वीरवार को विराट ने सोशल मीडिया पर कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर मुहर लगा दी कि ये रिपोर्ट एकदम सही थीं. 

ये भी पढ़ें 

आईपीएल के दूसरे चरण में इन 5 बड़े रिकॉर्डों पर है दिग्गजों की नजर

इस वजह से इंग्लैंड के क्रिकेटर एशेज सीरीज का बहिष्कार करने के लिए तैयार

गंभीर ने बतायी वजह है कि क्यों उन्होंने एबी डिविलियर्स जैसा बल्लेबाज नहीं देखा

ये 4 विराट सवाल लगातार कप्तान कोहली का विश्व कप में पीछा करेंगे

एक अग्रणी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार कोहली का टी20  विश्व कप के बाद कप्तानी छोड़ने का फैसला जहां चौंकाने वाला था, तो यह कल्पना से परे नहीं था. रिपोर्ट के अनुसार उदाहरण के तौर पर फरवरी-मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गयी वनडे सीरीज में शिखर धवन की वापसी कराने के लिए विराट को "खासा संघर्ष" करना पड़ा था. सेलेक्टर विजय हजारे में बेहतर करने वाले किसी दूसरे ओपनर को टीम में लेना चाहते थे, लेकिन विराट ने मीटिंग में जोर दिया कि धवन हर हाल में टीम में होने चाहिएं और यह बात सेलेक्टरों को पसंद नहीं आयी.  

Advertisement

सूत्रों और रिपोर्ट के अनुसार यह बात अलग है कि पूरी तरह से बदले हालात में चयनकर्ताओं को श्रीलंका में वनडे सीरीज के लिए धवन को कप्तान चुनना पड़ा, लेकिन मार्च के महीने में इंग्लैंड सीरीज के लिए हुयी चयन समिति की मीटिंग में इतनी ज्यादा गर्मागरम बहस हुई कि टीम की घोषणा करने से पहले बीसीसीआई को एक आम राय का इंतजार करना पड़ा. और टीम चुनने के लगभग  पांच दिन बाद इसकी घोषणा की गयी. हालांकि, चयनकर्ताओं और  विराट के बीच समीकरण कमजोर नहीं पड़े. 

Advertisement

VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान . ​

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack: Congress ने आतंकी हमले के विरोध में निकाला कैंडल मार्च, Rahul Gandhi हुए शामिल