विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2017

XAT 2017: एक्सएलआरआई की कटऑफ लिस्‍ट जारी

XAT 2017: एक्सएलआरआई की कटऑफ लिस्‍ट जारी
नई दिल्‍ली: जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (XLRI) ने विभिन्‍न प्रोग्राम्‍स के लिए अपनी कटऑफ लिस्‍ट जारी कर दी है. शॉर्टलिस्‍ट किए गए उम्‍मीदवारों को 2-3 दिन में इमेल, पत्र या मैसेज के जरिए सूचना दे दी जाएगी. XLRI ने जैट 2017 का स्‍कोर कार्ड पहले ही 23 जनवरी को जारी कर दिया था.

XAT 2017 के उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपनी ओमएमआर आंसरशीट और रिजल्‍ट चैक कर सकते हैं. रिजल्‍ट जारी होने के बाद अब सेलेक्‍ट किए गए उम्‍मीदवारों का इन्‍टरव्‍यू होगा. एक्सएलआरआई के प्रमुख नियोक्ताओं में से अमेज़न, एक्सेंचर, माइक्रोसॉफ्ट, एटोस, ईक्लर्क्स, सिटी ग्रुप, ZS एसोसिएट्स, जेपी मॉर्गन आदि शामिल हैं.
 
xat 2017 xlri

जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (XAT) 2017 का आयोजन एक्सएलआरआई –जेवियर स्‍कूल ऑफ मैनेजमेंट ने जेवियर एसोसिएशन ऑफ मैनेजमेंट संस्‍थान के  लिए किया था. जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (XAT) 2017 का आयोजन देशभर में 47 और 2 इंटरनेशनल केंद्रो पर 8 जनवरी 2017 को कराया गया था. इस टेस्‍ट में तीनों प्रोग्राम्‍स (HRM, BM and GMP) को शमिल किया गया था.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com