
CBSE Class 10th Result Tentative Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं की परीक्षा खत्म हो चुकी है. मंगलवार, 18 मार्च को सीबीएसई कक्षा 10वीं का आखिरी पेपर था. पेपर खत्म होने के साथ ही छात्रों का सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट 2025 का इंतजार शुरू हो गया है. पास्ट ट्रेंड के हिसाब से सीबीएसई कक्षा 10वीं का रिजल्ट मई में घोषित किया जाएगा. सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2025 के 12 मई के आस-पास आने की उम्मीद है. आपको बता दें कि पिछले साल सीबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं बोर्ड रिजल्ट की घोषणा 13 मई 2024 को दोपहर 1 बजे की गई थी. वहीं उसके पिछले साल यानी साल 2023 में सीबीएसई 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 12 मई को घोषित किया गया था.
हिमाचल प्रदेश बोर्ड के छात्र हो जाएं अलर्ट, HPBOSE कक्षा 9वीं, 11वीं की परीक्षा टाइमिंग Changed
इस बार भी माना जा रहा है कि सीबीएसई मिड मई में रिजल्ट जारी कर देगा. हालांकि बोर्ड की तरफ से इस संबंध में कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दी गई है. सीबीएसई कक्षा 10वीं का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी किया जाएगा. इस साल 44 लाख से अधिक बच्चों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में भाग लिया है.
सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्र को प्रत्येक विषय या प्रैक्टिकल परीक्षा में कुल मिलाकर 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे. छात्रों को थ्योरी और इंटर्नस असिस्मेंट में मिलाकर 33 प्रतिशत अंकों की जरूरत होगी.
सीबीएसई 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें (How to check CBSE Class 10th Result 2025)
सबसे पहले स्टूडेंट सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या results.cbse.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर मेन वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद Secondary School Examination (Class X) Results 2024 (Link 1, 2, 3) (लिंक एक्टिव होने पर ) पर क्लिक करें.
अब स्टूडेंट रोल नंबर, स्कूल नंबर या डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
ऐसा करे का साथ ही सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
अब सीबीएसई 10वीं रिजल्ट चेक करने के बाद प्रिंट निकालें और भविष्य के लिए सहेंजे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं