विज्ञापन

GATE 2025 Result आज शाम 7 बजे से पहले, कट-ऑफ, टॉपर की लेटेस्ट अपडेट, स्कोरकार्ड डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें

GATE 2025 Result: गेट का रिजल्ट आज जारी किया जाएगा. करियर 360 की खबर की मानें तो गेट 2025 रिजल्ट की घोषणा आज शाम 7 बजे से पहले कर दी जाएगी. इसके बाद ही उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in से गेट स्कोर डाउनलोड कर सकेंगे. 

GATE 2025 Result आज शाम 7 बजे से पहले, कट-ऑफ, टॉपर की लेटेस्ट अपडेट, स्कोरकार्ड डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें
GATE 2025 Result: गेट रिजल्ट की घोषणा आज
नई दिल्ली:

GATE 2025 Result Updates: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रूड़की (IIT Roorkee) आज, 19 मार्च को गेट 2025 परीक्षा परिणाम की घोषणा करेगा. करियर 360 की खबर के मुताबिक आईआईटी रूड़की आज शाम 7 बजे से पहले गेट 2025 रिजल्ट घोषित करेगा. इसके बाद ही आधिकारिक वेबसाइट पर गेट 2025 रिजल्ट का लिंक एक्टिवेट किया जाएगा. उम्मीदवार गेट 2025 रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. गेट 2025 स्कोर को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल-इनरोलमेंट आईडी या ईमेल आईडी और पासवर्ड का प्रयोग करना होगा. गेट स्कोर रिजल्ट जारी होने के तीन साल तक के लिए वैध होता है. GATE 2025 Result: डायरेक्ट लिंक

आईआईटी रूड़की, गेट रिजल्ट के साथ ही गेट 2025 स्कोर, क्वालिफिकेशन स्टेट्स यानी पास या फेल होने के साथ सब्जेक्टवाइज कटऑफ और कैटेगरीवाइज कट-ऑफ भी जारी करेगा. उम्मीदवार 28 मार्च से 31 मई तक आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से GATE 2025 स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

AIBE 19 Result 2024 कहां और कैसे करें चेक, जनरल और रिजर्व कैटेगरी के लिए कितना है पास प्रतिशत जानें 

गेट 2025 रिजल्ट कैसे चेक करें | How to check GATE 2025 Result

  • आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, ‘GATE 2025 Result' वाले लिंक पर क्लिक करें.

  • स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा.

  • मांगे गए क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • आपका GATE 2025 Result स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • अपना रिजल्ट देखें, इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट लें.

आईआईटी, एनआईटी और ट्रिपल आईटी में

गेट 2025 परीक्षा भारत के शीर्ष संस्थानों जैसे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IITs), राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NITs), भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIITs), और भारतीय विज्ञान संस्थान (IISC) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. भारत में कई प्रमुख संस्थान पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्रामों में एडमिशन के लिए गेट 2025 स्कोर स्वीकार करते हैं.

गेट 2025 स्कोर से यहां मिलेगा एडमिशन

इनमें आईआईएससी बैंगलोर, आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी गुवाहाटी, आईआईटी कानपुर, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी मद्रास और आईआईटी रूड़की शामिल हैं.

गेट 2025 स्कोर से यहां मिलेगी नौकरी

गेट 2025 स्कोर एनएफएल ( NFL), टीएचडीसी (THDC), बीईएमएल (BEML), एसईसीएल (SECI), डीडीए (DDA) और कई अन्य जैसे प्राइवेट सेक्टर अंडरटेकिंग (PSU) में नौकरियों के लिए भी एक प्रवेश द्वार है. गेट में हाई स्कोर प्राप्त करने वाले उम्मीदवार इसका लाभ उठा सकते हैं.

Bihar Board Class 12th Result 2025: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट की घोषणा 24 मार्च तक संभव, लेटेस्ट अपडेट्स

कब हुई थी गेट परीक्षा 

इस साल गेट परीक्षा का आयोजन आईआईटी रूड़की द्वारा किया गया था. परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हुई थी. गेट 2025 परीक्षा 30 टेस्ट पेपरों के लिए हुई थी. गेट परीक्षा दो शिफ्ट में हुई थी. मॉर्निंग शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक वहीं ऑफ्टनून शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक चली थी. उम्मीदवार अपनी पात्रता और विषय वरीयता के आधार पर एक या दो पेपर दे सकते थे. परीक्षा में तीन प्रकार के प्रश्न थे - बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ), बहुचयनित प्रश्न (MSQ) और संख्यात्मक उत्तर प्रकार (NAT) - जो उम्मीदवारों के नॉलेज और प्राब्लम सॉल्विंग स्किल्स का आकलन करते थे. संस्थान द्वारा 26 फरवरी को गेट 2025 प्रोविजनल आंसर-की जारी किया था. इसपर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तारीख 1 मार्च 2025 थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: