NEET PG 2021 और JEE Mains अप्रैल सत्र 2021 परीक्षाओं के स्थगित होने के बाद, क्या देश में कोविड -19 मामलों की बढ़ती संख्या के बीच, UGC NET (दिसंबर 2020 परीक्षा) निर्धारित करना संभव होगा? बता दें, इस परीक्षा का आयोजन 2 मई से होना है.
NEET PG और JEE मुख्य परीक्षा के स्थगित होने के बाद से अधिक से अधिक छात्र अब UGC NET परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रहे हैं.
Take Any Intimate Descision Regading UGC NET May 2021 Exam. We are also Human being. Why creating situation like panic. Want to Postpone or organise exams. Clarify clearly #UGCNET2021 #UGCNET @ugc_india @DG_NTA @EduMinOfIndia @DrRPNishank @PIBHRD
— Prachi Gupta (@PrachiG24949068) April 17, 2021
अभी UGC NET परीक्षा स्थगित होगी या नहीं, इस बारे में कोई निर्णय लिया गया है. यदि परीक्षा का आयोजन तय शेड्यूल के अनुसार होता है तो आपको बता दें, परीक्षा के एडमिट कार्ड कभी भी जारी हो सकते हैं.
@DG_NTA please postpone the UGC NET and JEE main exams .@DrRPNishank
— Archita (@Archita33151261) April 15, 2021
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यदि उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में असमर्थ है, तो वह 09.30am से 5.30 बजे के बीच NTA की हेल्प लाइन पर संपर्क कर सकते हैं या ugcnet@nta.ac.in पर NTA को मेल कर सकते हैं.
परीक्षा केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी. "परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे. दोनों पेपर में ऑब्जेक्टिव टाइप, बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. पेपर के बीच कोई ब्रेक नहीं होगा."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं