UPSC 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2020 का अंतिम परिणाम आज यानी 24 सितंबर को घोषित कर दिया है. इस सिविल सेवा परीक्षा में कुल 761 उम्मीदवार पास हुए हैं. बता दें, इस परीक्षा में शुभम कुमार (Shubham Kumar) ने पहला स्थान हासिल किया है. उन्हें बिहार की मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने बधाई दी है. आइए जानते हैं उनके बारे में.
UPSC सिविल सेवा परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल करने पर बिहार के श्री शुभम कुमार को बधाई एवं शुभकामनाएं। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना है। बिहार के विकास आयुक्त, श्री आमिर सुबहानी जी ने भी पूर्व में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 24, 2021
Shubham Kumar has secured the 1st position. He has graduated in B Tech (Civil Engineering) from IIT Bombay. Jagrati Awasthi is the topper among the women candidates securing an overall Second rank. She has graduated in B Tech (Electrical Engineering) from MANIT Bhopal: UPSC pic.twitter.com/9rYWEZahOR
— ANI (@ANI) September 24, 2021
बिहार के रहने वाले हैं शुभम, IIT बॉम्बे से की है पढ़ाई
सबसे पहले आपको बता दें, शुभम कुमार मूल रूप से बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले हैं जिन्होंने अपनी पढ़ाई IIT बॉम्बे में पढ़ाई की. परीक्षा में उनका रोल नंबर (1519294) है. बता दें, शुभम ने IIT बॉम्बे से B Tech (सिविल इंजीनियरिंग) में अपनी ग्रेजुएशन की है. इस साल यूपीएससी 2020 परीक्षा में कुल 761 उम्मीदवारों में से545 पुरुषों और 216 महिला उम्मीदवार सफल हुई हैं. (डायरेक्ट रिजल्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक)
UPSC 2020: रिजल्ट घोषित, बिहार के Shubham Kumar बने टॉपर, Jagrati Awasthi की आई दूसरी रैंक
UPSC Civil Services Result 2020: कैसे करें चेक
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in. पर जाएं.
स्टेप 2- "UPSC Civil Services Result 2020" लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अब एक PDF फाइल खुलेगी जिसमें सभी टॉपर के नाम होंगे. कीबोर्ड पर Control और F दबाकर अपना नाम सर्च करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं