विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2021

World Bicycle Day 2021: इसलिए मनाया जाता है वर्ल्ड साइकिल डे, जानें- अहम बातें

हर साल 3 जून को वर्ल्ड साइकिल डे मनाया जाता है. इन दिनों पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं, ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा साइकिल परिवहन का एक बेहतर साधन है. हालांकि आज मोटर- गाड़ियों के आगे साइकिल की गति धीमी है, लेकिन ये भी सच है साइकिल पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं देती.

World Bicycle Day 2021: इसलिए मनाया जाता है वर्ल्ड साइकिल डे, जानें- अहम बातें
नई दिल्ली:

हर साल 3 जून को वर्ल्ड साइकिल डे मनाया जाता है. इन दिनों पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं, ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा साइकिल परिवहन का एक बेहतर साधन है. हालांकि आज मोटर- गाड़ियों के आगे साइकिल की गति धीमी है, लेकिन ये भी सच है साइकिल पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं देती.

आपको बता दे, अप्रैल 2018 में, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने हर साल 3 जून को ‘वर्ल्ड साइकिल डे' मनाने का निर्णय लिया था. इस  साल ‘वर्ल्ड साइकिल डे 2021' की थीम ‘यूनीकनेस, वर्सेटैलिटी, लॉन्गिविटी ऑफ द बाइसिकल एंड सिंपल, सस्टेनेबल, एफोर्डेबल मीन्स ऑफ ट्रांसपोर्टेशन' रखी गई है,

साइकिल का उपयोग करने वाले यात्री नियमित रूप से इस बात से सहमत हैं कि साइकिल चलाने से समय की बचत होती है और ट्रैफिक जाम की समस्या भी कम होती है, दुनिया भर के अधिकांश शहरों में बाइकर्स के लिए अलग साइकिलिंग लेन है.

इसलिए मनाया जाता है विश्व साइकिल दिवस

- साइकिलिंग कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को कम करने में योगदान करती है क्योंकि इसमें आंतरिक शून्य-उत्सर्जन मूल्य होता है.

- साइकिल चलाने से कार्डियोवस्कुलर फिटनेस, मांसपेशियों की ताकत और लचीलेपन में वृद्धि होती है. यह जोड़ों की गतिशीलता में सुधार करता है और तनाव के स्तर को कम करने में मदद करता है.

- साइकिल को लेकर सबसे अच्छी बात ये है कि ये न केवल ईको फ्रेंडली है, बल्कि ये चलाने वाले के लिए ‘पॉकेट फ्रेंडली' भी है. यही नहीं साइकिल नाम की इस ‘सिंपल मशीन' के इस्तेमाल से इसे चलाने वाले इंसान के शरीर के कलपुर्जे भी एकदम दुरुस्त रहते हैं.


वर्ल्ड साइकिल डे: साइकिल चलाने के बारे में कुछ प्रसिद्ध लोगों ने कही है ये बातें

अल्बर्ट आइंस्टीन

- जीवन साइकिल की सवारी करने जैसा है. अपना संतुलन बनाए रखने के लिए आपको चलते रहना चाहिए.

एचजी वेल्स

- "हर बार जब मैं एक वयस्क को साइकिल पर देखता हूं, तो मुझे मानव जाति के भविष्य के लिए निराशा नहीं होती.

फिल केओघन

- "साइकिल की सवारी करना बुनियादी बातों पर वापस जाने के बारे में है. यह कमर के लिए अच्छा है और यह बटुए के लिए अच्छा है," -

माइकल पॉलिन

"मेरे जीवन के सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक था जब मैंने साइकिल चलाना सीखा"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com