विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2017

WBJEE 2017 Results: बोर्ड ने जारी किया रिजल्‍ट, Wbjeeb.nic.in पर करें चेक

WBJEEB ने इससे पहले WBJEEB ने परीक्षा की आंसर-की मई माह में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की थी.

WBJEE 2017 Results: बोर्ड ने जारी किया रिजल्‍ट, Wbjeeb.nic.in पर करें चेक
पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड  (WBJEEB) ने पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (WBJEE) का रिजल्ट घोषित दिया है. स्‍टूडेंट्स अपना रिजल्‍ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट (www.wbjeeb.in) पर चेक कर सकते हैं. इससे पहले WBJEEB ने परीक्षा की आंसर-की मई माह में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की थी.
 
wbjee
Wbjeeb.nic.in पर करें चेक

WBJEE Results 2017: कैसे करें चेक
- पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट (www.wbjeeb.in) पर जाएं.
- ऑफिशियल वेबसाइट के होमपेज पर Rank cards लिंक पर क्‍लिक करें.
- फॉर्म में अप्‍लिकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्‍योरिटी पिन डालें और सब्‍मिट करें.
- इसके बाद रैंक कार्ड डाउनलोड करें और भविष्‍य के इस्‍तेमाल के लिए प्रिंट निकालकर रख लें.
 
wbjee 2017 results


पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा
राज्य में इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, फार्मेसी और विश्वविद्यालयों में आर्किटेक्चर, सरकारी कॉलेजों और स्वयं वित्त संस्थानों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए यह संयुक्‍त प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है.

कब हुआ था एग्‍जाम
इस परीक्षा का आयोजन 23 अप्रैल को किया गया था. यह एग्‍जाम पेपर बेस ऑफलाइन मोड में लिया गया था. WBJEE 2017  का पेपर नंबर 1 (मैथ्स) सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक जबकि पेपर नंबर 2 (फिजिक्स व केमिस्ट्री) का आयोजन सुबह दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक किया गया था. 

27 मई को जारी हुई थी आंसर की
परीक्षा की आंसर-की 27 मई को जारी की गई थी.  WBJEE बोर्ड ने 15 मई से मॉक काउंसलिंग हेल्प सेंटर की सुविधा भी उपलब्ध कराई है. 

WBJEE 2017: काउंसलिंग, सीट आवंटन व एडमिशन
रिजल्ट के बाद ई-काउंसलिंग/सीट आवंटन पर और एडमिशन को लेकर www.wbjeeb.in पर जल्द ही अलग से नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. काउंसलिंग और सीट आवंटन से पहले कोर्स वाइज व इंस्टीट्यूट वाइज सीटों की उपलब्धता भी वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
WBJEE 2017, WBJEE 2017 Result, Wbjee 2017 Results, Wbjee 2017 Answer Key, WBJEE, WBJEE Result, WBJEE REsult 2017, WBJEE Results, पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड, पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा, पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2017
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com