West Bengal Board : पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) ने माध्यमिक यानी कक्षा 10वीं परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख की घोषणा की है. पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 10वीं का एडमिट कार्ड नियमित और बाहरी परीक्षाओं के लिए 23 फरवरी को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे के बीच शिविर कार्यालयों के माध्यम से वितरित करेगा. संस्थानों के प्रमुखों को संबंधित शिविर कार्यालयों से माध्यमिक परीक्षा के एडमिट कार्ड लेने होंगे.
पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) ने कहा, "माध्यमिक परीक्षा (सेकंडरी परीक्षा), 2022 के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों (नियमित और बाहरी) के प्रवेश पत्र 23 फरवरी 2022 को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बोर्ड द्वारा आयोजित संबंधित शिविर कार्यालयों के माध्यम से वितरित किए जाएंगे." बोर्ड ने कहा, "संस्था के प्रमुख या उनके अधिकृत प्रतिनिधि संबंधित शिविर कार्यालयों से प्रवेश पत्र एकत्र करेंगे." बोर्ड ने कहा कि एडमिट कार्ड में त्रुटियां या विसंगतियां को छात्र 4 मार्च 2022 के भीतर ठीक करा सकेंगे.
पश्चिम बंगाल द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया, "एडमिट कार्ड में कोई भी त्रुटि या विसंगति पाई जाती है, उसे आवश्यक सुधार के लिए 4 मार्च 2022 के भीतर लिखित रूप में बोर्ड के संबंधित क्षेत्रीय परिषद कार्यालयों के नोटिस में लाया जाएगा, ऐसा नहीं करने पर उपरोक्त तिथि के बाद इस तरह के सुधार (सुधारों) के लिए किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा."
कक्षा 10 वीं माध्यमिक परीक्षा पहले दिन फर्स्ट लैंग्वेज के पेपर के साथ शुरू होगी और उसके बाद दूसरे और तीसरे दिन क्रमशः सेकेंड लैंग्वेज और जियोग्राफी का पेपर होगा. प्रत्येक दिन केवल एक पेपर होगा. पेपर सुबह के 11:45 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा. छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए पहले 15 मिनट का समय दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें ः बंगाल: 9वीं से 12वीं तक के इस दिन खुलेंगे स्कूल, बोर्ड ने जारी किए नए दिशा-निर्देश
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं