विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2020

Board Exam: इस राज्य में लॉकडाउन के बाद तय होगी 10वीं का रिजल्ट जारी करने की तारीख, 10 जून के बाद होंगे 12वीं के एग्जाम

पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) लॉकडाउन हटने और स्थिति सामान्य होने के बाद 10वीं परीक्षा के परिणाम घोषित करने की तारीख तय करेगा.

Board Exam: इस राज्य में लॉकडाउन के बाद तय होगी 10वीं का रिजल्ट जारी करने की तारीख, 10 जून के बाद होंगे 12वीं के एग्जाम
पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन के बाद तय होगी 10वीं का रिजल्ट जारी करने की तारीख.
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से ज्यादातर राज्यों में बोर्ड की परीक्षाएं बीच में ही रोकनी पड़ी थीं. कोरोनावायरस और लॉकडाउन के कारण एजुकेशन सेक्टर काफी प्रभावित हो रहा है. देशभर के स्टूडेंट्स अपने नए एग्जाम शेड्यूल और रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच पश्चिम बंगाल बोर्ड (West Bengal Board) के स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ी खबर आई है. पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) लॉकडाउन हटने और स्थिति सामान्य होने के बाद 10वीं परीक्षा के परिणाम घोषित करने की तारीख तय करेगा. इसकी जानकारी शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने बुधवार को समाचार एजेंसी पीटीआई को दी. 

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद स्थिति सामान्य होने पर राज्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित करने की तारीख तय करेगा. उन्होंने आगे कहा कि स्टूडेंट्स की आंसर शीट्स की छंटाई और जांचने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरी होने और स्थिति सामान्य होने के बाद रिजल्ट की बाकी प्रक्रिया में ज्यादा समय नहीं लगेगा. 

हायर सेकेंडरी एग्जामिनेशन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि बचे हुए 2 पेपर 10 जून के बाद आयोजित किए जाएंगे. 12वीं क्लास की पेंडिग परीक्षा आयोजित कराना WBCHSE की प्राथमिकता है. बता दें कि पश्चिम बंगाल में 9वीं और 10वीं क्लास के लिए पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) है और 11वीं और 12वीं क्लास के लिए पश्चिम बंगाल काउंसिल फॉर हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE)  है. 

यूनिवर्सिटी और कॉलेजों के अकेडमिक कैलेंडर के बारे में बात करते हुए मंत्री ने कहा कि विभिन्न राज्यों की यूनिवर्सिटी और कॉलेजों के अकेडमिक कैलेंडर युनिवर्सिटी द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के परामर्श करके तय किए जाएंगे. 

वहीं, बीते दिन विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन के मद्देनजर विश्विविद्यालयों की परीक्षाओं और अकादमिक कैलेंडर को लेकर गाइडलाइन जारी की है. सरकार द्वारा इस मामले में एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया था जो कि मामले में सुझाव दे सके. यूजीसी ने अब इस समिति की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है. अकादमिक कैलेंडर की बात की जाए तो यूजीसी के मुताबित अकादमिक सत्र 2020-21 की शुरुआत  पुराने छात्रों के लिए 01 अगस्त से तो वहीं नए छात्रों के लिए 01 सितंबर से की जा सकती है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com