West Bengal 12th Result Declared: श्चिम बंगाल बोर्ड आज 12वीं का रिजल्ट घोषित हो चुका है. वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBHSE) wbresults.nic.in पर रिजल्ट घोषित किया. 83.75 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. ग्रंथन सेन गुप्ता ने टॉप किया है. जो आर्ट्स स्ट्रीम से हैं. जिनके 99.2 प्रतिशत आए. रित्विक कुमार साहू दूसरे स्थान पर रहे. जो साइंस स्ट्रीम से हैं. उनके 98.6 प्रतिशत आए. बोर्ड ने West Bengal Class 12 Science Result 2018, West Bengal Class 12 Arts Result 2018, West Bengal Class 12 Commerce Result 2018 के नतीजे जारी किए. इस साल करीब 8 लाख 26 हजार स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थीं. 11 अप्रैल को परीक्षाएं खत्म हुई थीं. बता दें, 6 जून को ही पश्चिम बंगाल बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट घोषित किया था. 689 नंबर के साथ संजीविनी देबनाथ ने टॉप किया था.
wbresults.nic.in के साथ-साथ थर्ड पार्टी साइट जैसे examresults.net, indiaresults.com पर ऐसे करें WBHSE Result 2018 का रिजल्ट चेक-
स्टूडेंट ने इस साल बंगाल बोर्ड की 12वीं की परीक्षा दी है वे अपना रिजल्ट इस तरह चेक कर सकते है:
स्टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट wbresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: West Bengal Class 12 Result 2018 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3 : अपना रोल नंबर डालें.
स्टेप 4: सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद अपना रिजल्ट देखें.
ऐसे SMS से देखें WBCHSE Result 2018 का रिजल्ट-
मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से WBCHSE CLASS 12 RESULT 2018 अपना रिजल्ट चेक करने के लिए WB12<स्पेस>अपना रोल नंबर लिखकर 5676750 या 58888 पर भेज दें.
wbresults.nic.in के साथ-साथ थर्ड पार्टी साइट जैसे examresults.net, indiaresults.com पर ऐसे करें WBHSE Result 2018 का रिजल्ट चेक-
स्टूडेंट ने इस साल बंगाल बोर्ड की 12वीं की परीक्षा दी है वे अपना रिजल्ट इस तरह चेक कर सकते है:
स्टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट wbresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: West Bengal Class 12 Result 2018 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3 : अपना रोल नंबर डालें.
स्टेप 4: सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद अपना रिजल्ट देखें.
ऐसे SMS से देखें WBCHSE Result 2018 का रिजल्ट-
मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से WBCHSE CLASS 12 RESULT 2018 अपना रिजल्ट चेक करने के लिए WB12<स्पेस>अपना रोल नंबर लिखकर 5676750 या 58888 पर भेज दें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं