विज्ञापन

बिहार के दानापुर की वह लड़की, पढ़ना चाहती हैं साइंस, लेकिन हार गई मां की शर्त... केंद्रीय मंत्री ने दिया आश्वासन  

इंस्ट्राग्राम पर एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह रो- रोकर कह रही है कि वह लड़की है, इसलिए उसे आजादी नहीं है. उसे बस एक नंबर कम होने के चलते आर्ट्स लेकर पढ़ना पड़ रहा है...

बिहार के दानापुर की वह लड़की, पढ़ना चाहती हैं साइंस, लेकिन हार गई मां की शर्त... केंद्रीय मंत्री ने दिया आश्वासन  
बिहार के दानापुर की वह लड़की, पढ़ना चाहती हैं साइंस
नई दिल्ली:

हम भले ही आधुनिक समाज में रहने का दावा कर लें लेकिन अब भी समाज से लैंगिग भेदभाव गया नहीं है. पिछले कुछ दिनों से इंस्ट्राग्राम (Instagram) पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की रोते हुए यह बता रही है किी उसे आर्ट्स लेकर सिर्फ इसलिए पढ़ाई करनी पड़ रही है क्योंकि वह लड़की है. जबकि उसने बोर्ड की परीक्षा फर्स्ट डिविजन के साथ अच्छे नंबरों से पास की है. इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही यह लड़की बिहार के दानापुर से है. इस लड़की का नाम खुशबू कुमारी है. खुशबू डॉक्टर बनना चाहती है लेकिन एक नंबर की कमी से उसे आर्ट्स लेकर पढ़ाई करना पड़ रहा है. लाखों लोगों के साथ खुशबू के इस वीडियो पर अब केंद्र सरकार का भी ध्यान गया है. 

अंतरिक्ष यात्रियों को पृथ्वी पर लौटने पर होती हैं कई तरह की परेशानियां, बात करने से लेकर चलने में भी होती है परेशानी 

न्यूज़ 18 के एक वायरल वीडियो में, कुमारी को यह बताते हुए देखा गया कि कैसे उनके माता-पिता द्वारा रखी गई शर्त को सिर्फ एक नंबर से पूरा नहीं कर पाई और उसका साइंस लेकर पढ़ने का सपना टूट गया. अपने घर में लैंगिक भेदभाव के बारे में बात करते हुए, खुशबू ने वीडियो में कहा, "आज भी मेरे घर में मेरे और मेरे भाई के बीच बहुत बड़ा अंतर है. भाइयों को पढ़ने की पूरी आज़ादी है, लेकिन बहनों को नहीं. हमें पढ़ने के लिए फोन भी नहीं दिया जाता. मेरी मां ने कहा कि अगर तुम 400 से ज्यादा अंक लाती हो, तो तुम साइंस लेकर पढ़ सकती हूं,स लेकिन मुझे बोर्ड में 400 में से 399 अंक आएं, इसलिए मुझे आर्ट्स लेकर पढ़ाई करनी पड़ रही है." इतना कह कर वो फूट-फूट कर रोने लगती है. 

AIBE 19 Result 2024 कहां और कैसे करें चेक, जनरल और रिजर्व कैटेगरी के लिए कितना है पास प्रतिशत जानें 

रिपोर्ट के अनुसार लड़की के माता-पिता ने यह शर्त इसलिए रखी थी कि वे 11वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम में उसकी पढ़ाई का खर्च वहन नहीं कर सकते थे. लड़की के पिता उपेंद्र राय ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया, "आर्थिक तंगी के कारण, हमने उसे कला स्ट्रीम में दाखिला दिलाया. अगर हमने विज्ञान स्ट्रीम चुनी होती, तो इसके लिए ज़्यादा पैसे की जरूरत होती."

वायरल हो रहे इस वीडियो को देखते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उसे अच्छे कॉलेज में दाखिला दिलाने का आश्वासन दिया. पटना के जिला मजिस्ट्रेट द्वारा आयोजित कुमारी के साथ वीडियो कॉल में प्रधान ने उसे अच्छी तरह से पढ़ाई करने और अपने माता-पिता के प्रति कोई दुर्भावना न रखने को कहा. 

Bihar Board Class 12th Result 2025: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट की घोषणा 24 मार्च तक संभव, लेटेस्ट अपडेट्स

केंद्रीय मंत्री ने कहा, "चिंता मत करो, मेरी बच्ची. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तुम्हारी शिक्षा की व्यवस्था करेंगे. तुम अच्छी तरह से पढ़ाई करो और कृपया अपने माता-पिता के प्रति कोई दुर्भावना मत रखो. उन्होंने अपनी पूरी क्षमता से तुम्हारा समर्थन करने की कोशिश की."

खुशबू ने साइंस स्ट्रीम में किसी भी अच्छे कॉलेज में दाखिला लेने की इच्छा व्यक्त की. पटना के जिला मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर सिंह के अनुसार, प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि लड़की को 2025-27 शैक्षणिक सत्र में बायोलॉजी  विषय के साथ कक्षा 11वीं में प्रवेश मिले. उन्होंने कहा, "इस उद्देश्य के लिए अधिकारियों को लगाया गया है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: