विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2016

इलाहाबाद में बनेगा राजकीय विश्वविद्यालय और आधुनिक पुस्तकालय

इलाहाबाद में बनेगा राजकीय विश्वविद्यालय और आधुनिक पुस्तकालय
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने इलाहाबाद में राजकीय विश्वविद्यालय और आधुनिक पुस्तकालय की स्थापना किए जाने का निर्णय लिया है। राज्य के मुख्य सचिव आलोक रंजन ने उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम (यूपीएसआईडीसी) को इस बारे में इसी हफ्ते प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है। विश्वविद्यालय के लिए 100 एकड़ की जमीन और लाइब्रेरी के लिए 20 एकड़ जमीन उपलब्ध करानी होगी। 

राजकीय विश्वविद्यालय समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता जनेश्वर मिश्र के नाम पर बनेगा।

आलोक रंजन ने कहा, "जब तक नए भवन का निर्माण नहीं होता, तब तक इलाहाबाद के संभागीय आयुक्त अगले शैक्षणिक सत्र से राज्य विश्वविद्यालय की कक्षाएं उपयुक्त भवन में शुरू करने की व्यवस्था करेंगे।'

उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि वह विश्वविद्यालय के आधारभूत ढांचे के लिए 50 करोड़ रुपये आवंटित किए जाने का प्रस्ताव तैयार कर वित्त विभाग को दे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इलाहाबाद, राजकीय विश्वविद्यालय, Uttar Pradesh, State University, Allahabad
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com