विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2021

UPSC NDA/NA II Exam 2021: जिन उम्मीदवारों नहीं भरा फॉर्म, उनके लिए आज है आखिरी मौका

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) NDA/NA II Exam 2021 परीक्षा 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया को आज बंद कर देगा. जो उम्मीदवार राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा II परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक साइट के माध्यम से upsc.gov.in. ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें, आवेदन प्रक्रिया 9 जून, 2021 को शुरू की गई थी.

UPSC NDA/NA II Exam 2021: जिन उम्मीदवारों नहीं भरा फॉर्म, उनके लिए आज है आखिरी मौका
UPSC NDA/NA II Exam 2021: जिन उम्मीदवारों नहीं भरा फॉर्म, उनके लिए आज है आखिरी मौका
नई दिल्ली:

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)  NDA/NA II Exam 2021 परीक्षा 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया को आज बंद कर देगा. जो उम्मीदवार राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा II परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक साइट के माध्यम से upsc.gov.in. ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें, आवेदन प्रक्रिया 9 जून, 2021 को शुरू की गई थी.

ऑनलाइन आवेदन 6 जुलाई से 12 जुलाई 2021 तक शाम 6 बजे तक वापस लिए जा सकते हैं. पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा पास होना चाहिए. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवार नीचे दिए गए इन आसान चरणों का पालन कर सकते हैं.

UPSC NDA/NA II Exam 2021: कैसे करें आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  upsc.gov.in. पर जाएं.

स्टेप 2- "UPSC NDA/NA II exam 2021 link" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4- फीस का भुगतान करें.

स्टेप 5- अब फॉर्म सबमिट करें.

UPSC NDA/NA II परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया गया है, पहले यह परीक्षा 5 सितंबर, 2021 को आयोजित होने वाली थी, जिसे स्थगित कर दिया गया है. परीक्षा अब पहले से निर्धारित संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (II), 2021 के साथ 14 नवंबर, 2021 को आयोजित की जाएगी.

परीक्षा देशभर के 75 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने पहले ही परीक्षा के लिए आवेदन कर दिया है, उन्हें यदि वे चाहें तो अपना केंद्र बदलने का विकल्प दिया जाएगा. परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास उपलब्ध 75 केंद्रों में से केंद्र चुनने का विकल्प होगा.

UPSC NDA/NA II परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज समाप्त हो जाएगी. यह भर्ती अभियान राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में 370 और नौसेना अकादमी में 30 पदों को भरेगा. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.

(आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां करें क्लिक)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com