UPSC NDA II, CDS II Exams 2022: संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी एनडीए II, सीडीएस II परीक्षा 2022 आज, 4 सितंबर, 2022 को उन सभी के लिए आयोजित की जाएगी, जिन्होंने इन परीक्षाओं के लिए पंजीकरण कराया है. यूपीएससी एनडीए 2 और यूपीएससी सीडीएस 2 परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार यहां से इम्पोर्टेन्ट एग्जाम डे गाइडलाइन की जांच कर सकते हैं. यदि किसी उम्मीदवार को डिटेल में जानकारी चाहिए वे ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.
एजुकेशन से जुड़ी अन्य ख़बरें देखें
UPSC NDA II, CDS II परीक्षा 2022 एक ही दिन यानी आज सभी के लिए आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले अपना यूपीएससी एनडीए 2 एडमिट कार्ड और यूपीएससी सीडीएस 2 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर लेना चाहिए.
पर्सनालिटी डेवलपमेंट टिप्स जानें
यूपीएससी एनडीए 2, सीडीएस 2 परीक्षा 2022: मइम्पोर्टेन्ट एग्जाम डे गाइडलाइन
- उम्मीदवारों को अपने यूपीएससी सीडीएस 2 और यूपीएससी एनडीए 2 एडमिट कार्ड को अपने साथ परीक्षा हॉल में ले जाना चाहिए क्योंकि इसके बिना, उन्हें इन परीक्षाओं में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके साथ ही, सभी को चेकिंग के लिए एक वैध फोटो आईडी प्रूफ भी साथ रखना होगा.
- सभी को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 1.5 घंटे पहले परीक्षा हॉल में पहुंचना चाहिए क्योंकि इससे उन्हें अंतिम समय में किसी भी परेशानी से बचने में मदद मिलेगी.
- यूपीएससी एनडीए II, सीडीएस II दोनों परीक्षाओं के लिए, उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे परीक्षा हॉल के अंदर कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण साथ ना ले जाएं.
- इसके अलावा, सभी की सुरक्षा के लिए सभी को COVID-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए.
UPSC NDA II, CDS II परीक्षा 2022 आज लाखों उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जा रही है. इसके बाद आयोग परिणाम भी जारी करेगा और सभी उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड का उपयोग करके सीडीएस और एनडीए रिजल्ट की जांच कर सकेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं