UPSC Civil Services Main Exam Admit Card: सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2020 के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी होने की संभावना है. परीक्षा 8 जनवरी, 2021 को आयोजित की जाएगी. एडमिट कार्ड संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा जारी किए जाएंगे और आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध होंगे.
यूपीएससी (UPSC) ने परीक्षा की अधिसूचना में कहा था, "परीक्षा शुरू होने से लगभग 3-4 सप्ताह पहले योग्य उम्मीदवारों के लिए ई-एडमिट कार्ड को परीक्षा के टाइम टेबल के साथ आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा."
4 अक्टूबर को आयोजित हुई सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा.
प्रारंभिक परीक्षा में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंक सिविल सेवा परीक्षा की पूरी चयन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आयोग द्वारा जारी किए जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं