विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2016

यूपीएससी ने घोषित किए आईएफएस परीक्षा 2015 के नतीजे, 110 उम्मीदवारों ने मारी बाजी

यूपीएससी ने घोषित किए आईएफएस परीक्षा 2015 के नतीजे, 110 उम्मीदवारों ने मारी बाजी
संघ लोक सेवा आयोग
नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी)  ने भारतीय वन सेवा (आईएफएस) परीक्षा 2015 के फाइनल नतीजे घोषित कर दिए हैं। परीक्षा परिणाम में 110 उम्मीदवारों ने बाजी मारी है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट upsc.gov.in पर लॉग इन कर देख सकते हैं। 

गौरतलब है कि यूपीएससी ने आईएफएस मेन्स एग्जाम 2015 पिछले साल नवंबर-दिसंबर में आयोजित करवाया था। इसके बाद जनवरी, 2016 में पर्सनैलिटी टेस्ट भी हुए थे। 

अगर उम्मीदवार परीक्षा के नतीजों को लेकर कोई भी जानकारी लेना चाहते हैं तो वह टेलीफोन नंबर- 011-23385271, 23381125, 23098543 पर सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे के बीच कॉल कर सकते हैं। 

उम्मीदवारों के प्राप्तांक रिजल्ट की घोषणा के 15 दिन के भीतर किए जाएंगे। 

यूपीएससी ने बताया है कि क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों में 49 जनरल केटेगरी, 35 ओबीसी, 18 एससी और आठ एसटी कैटेगरी के हैं। 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
UPSC IFS Exam Results, UPSC Exam, Results, संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी, भारतीय वन सेवा, आईएफएस परीक्षा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com