विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2017

UPSC IFS 2016: भारतीय वन सेवा का परीक्षा परिणाम घोषित

UPSC IFS 2016: भारतीय वन सेवा का परीक्षा परिणाम घोषित
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने भारतीय वन सेवा (आईएफएस) का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. परीक्षा में कुल 110 अभ्यर्थी पास हुए हैं. उम्मीदवार www.upsc.gov.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. 

इनमें से 48 अभ्यर्थी सामान्य श्रेणी के हैं, जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग के 37, अनुसूचित जाति के 17 और अनुसूचित जनजाति के आठ अभ्यर्थी हैं. ये परीक्षा परिणाम नवंबर, 2016 में सेवा के लिए हुई मुख्य परीक्षा और फरवरी-मार्च 2017 में हुए इंटरव्यू के संयुक्त अंक के आधार पर घोषित किये गये हैं.

उम्मीदवारों का चयन यूपीएससी द्वारा आयोजित मेन परीक्षा और उसके बाद पर्सनैलिटी टेस्ट के आधार पर किया गया है. यूपीएससी ने आईएफएस मेन परीक्षा नवंबर 2016 में आयोजित की थी. जबकि पर्सनैलिटी टेस्ट फरवरी-मार्च 2017 में हुआ था. 

संघ लोक सेवा आयोग का अपने परिसर में परीक्षा भवन के पास एक “सुविधा काउंटर” है. उम्मीदवार अपनी परीक्षा/भर्ती के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी/स्पष्‍टीकरण कार्य दिवसों के दौरान  1000 बजे से 1700 बजे के बीच व्यक्तिगत रूप से अथवा टेलीफोन नं. 23385271/23381125/23098543 से प्राप्त कर सकते हैं. परीक्षा परिणाम, संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट, अर्थात्  http://www.upsc.gov.in  पर भी उपलब्ध होगा. उम्‍मीदवारों के अंक, परिणाम के प्रकाशन की तिथि से 15 दिनों के भीतर वेबसाइट www.upsc.gov.in  पर उपलब्‍ध होंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com