
UPSC ने 6,000 से ज्यादा उम्मीदवारों को दोबारा आवेदन करने को कहा है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
यूपीएससी ने JS पद के लिए दोबारा आवेदन करने को कहा.
10 पदों पर निजी सेक्टर के 6,000 से ज्यादा विशेषज्ञों ने आवेदन किया था.
इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जुलाई थी.
बता दें कि केंद्र सरकार ने लैटरल एंट्री के तहत जॉइंट सेक्रेटरी (Joint Secretary) के 10 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली थी. जॉइंट सेक्रेटरी के 10 पदों पर UPSC को 6,077 आवेदन प्राप्त हुए थे. जॉइंट सेक्रेटरी के ये पद राजस्व विभाग, वित्तीय सेवा, आर्थिक मामले, कृषि और कृषक कल्याण, सड़क परिवहन तथा राजमार्ग, पोत परिवहन, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन तथा वाणिज्य विभागों में निकाले गए थे. इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जुलाई थी.
आपको बता दें कि सामान्य तौर पर जॉइंट सेक्रेटरी के इन पदों पर नियुक्ति UPSC की परीक्षा द्वारा की जाती है. लेकिन ये भर्ती 'लैटरल एंट्री' के तहत होगी. 'लैटरल एंट्री' का मतलब प्राइवेट क्षेत्र और अन्य गैर सरकारी क्षेत्रों से आने वाले उम्मीदवारों की सरकारी क्षेत्रों में नियुक्ति से है.
अन्य खबरें
UP Teacher Vacancy 2018: सहायक शिक्षकों के 69 हजार पदों पर इन स्टेप्स से करें अप्लाई
Railway Recruitment 2018: रेलवे में 446 पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक, 10वीं पास जल्द करें अप्लाई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं