संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) परीक्षा (I) और (II) के लिए एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी कर दिए हैं. एनडीए के एडमिट कार्ड upsc.gov.in पर ऑनलाइन जारी किए गए हैं. परीक्षा देने वाले उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड 6 सितंबर तक डाउनलोड कर सकेंगे. इस साल यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन NDA और NA के लिए एक ही परीक्षा आयोजित करेगा, क्योंकि COVID-19 महामारी के कारण पिछली परीक्षा आयोजित नहीं हो पाई थी.
146वें कोर्स के लिए NDA की सेना, नौसेना और वायु सेना के विंग में एडमिशन और 2 जुलाई 2021 से शुरू होने वाले 108वें भारतीय नौसेना अकादमी कोर्स (INAC) के लिए कॉमन परीक्षा 6 सितंबर को आयोजित की जाएगी. इस साल नेशनल डिफेंस अकेडमी (NDA) और नौसेना अकेडमी (NA) में उम्मीदवारों के चयन के लिए एक ही परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस एग्जाम के माध्यम से कुल 413 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
UPSC NDA admit card 2020 direct link
UPSC ने एक नोटिस जारी करके बताया था, "NDA और NA परीक्षा (I) 2020, जो 19.04.2020 को आयोजित होने वाली थी उसे COVID-19 के प्रकोप के चलते स्थगित कर दिया गया था. अब NDA और NA परीक्षा (I) और NDA और NA परीक्षा (II) 2020 के लिए 6 सितंबर को एक कॉमन एग्जाम आयोजित किया जाएगा."
वहीं, यूपीएससी (UPSC Civil Service Prelims Exam) का सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम 4 अक्टूबर 2020 को आयोजित किया जाएगा. प्रीलिमिनरी एग्जाम के बाद सिविल सर्विस का मेन एग्जाम 8 जनवरी 2021 को होगा. सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम (UPSC Prelims Exam 2020) के साथ ही इंडियन फॉरेस्ट सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम की परीक्षा भी 4 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं